विज्ञापन

जर्जर मकानों और इमारतों पर सरकार की नजर, कभी भी आ सकता है नोटिस, प्रशासन ने मांगा ब्यौरा

MP Old Age Houses and Buildings:मध्य प्रदेश में पिछले एक महीने से हो रही मूसलाधार बारिश ने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं, जिससे जर्जर इमारतों में रह रहे लोगों की जान-माल को लगातार खतरा बना हुआ है. यही कारण है कि प्रशासन ने ऐसे इमारतों की पहचान शुरू कर दी है, जिनकी हालत ठीक नहीं है.

जर्जर मकानों और इमारतों पर सरकार की नजर, कभी भी आ सकता है नोटिस, प्रशासन ने मांगा ब्यौरा
फाइल फोटो

Dilapidated Houses & Buildings Of MP: सागर और रीवा में जिले में जर्जर घरों और इमारतों के दीवार के गिरने से हुए हादसों से सबक लेते हुए प्रदेश सरकार और प्रशासन दोनों अलर्ट पर है. प्रशासन अब ऐसे जर्जर मकानों व इमारतों को खोजबीन में हैं, जिनके गिरने की आंशका या संभावना है. वहीं, जनता से भी ऐसे इमारतों की जानकारी मुहैया करने का अनुरोध किया है

मध्य प्रदेश में पिछले एक महीने से हो रही मूसलाधार बारिश ने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं, जिससे जर्जर इमारतों में रह रहे लोगों की जान-माल को लगातार खतरा बना हुआ है. यही कारण है कि प्रशासन ने ऐसे इमारतों की पहचान शुरू कर दी है, जिनकी हालत ठीक नहीं है.

गौरतलब है पिछले दिनों मध्य प्रदेश के सागर और रीवा जिले में दो जर्जर इमारतें के गिरने से दो बड़े हादसे हुए. रीवा में स्कूली बच्चों पर दीवार गिर गई थी जिसमें 4 की मौत हुई, वहीं सागर जिले में शिवलिंग बना रहे बच्चों पर दीवार गिरने से 9 की जान चली गई थी. इन दो हादसों के बाद सरकार ने सभी जिला अधिकारियों को जर्जर इमारतों के सर्वे के निर्देश दिए.

भोपाल में जर्जर इमारतों में चल रहे हैं 42 स्कूल

सरकार के निर्देश के बाद प्रशासन अब ऐसे जर्जर इमारतों की खोज कर रही है, साथ ही आमजन से भी इसमें सहयोग मांगा जा रहा है. भोपाल में बड़ी तादाद में ऐसी इमारतें हैं, जिनकी हालत खस्ता है और उनमें स्कूल चल रहे हैं. यहां 42 स्कूलों की इमारतों की हालत खराब है. इनमें चार तो ऐसी हैं जो कभी भी मुसीबत का कारण बन सकती हैं.

जर्जर मकानों को सील करने की कार्रवाई शुरू

भोपाल प्रशासन ने पुराने भोपाल के चिंतामणि चौक के पास एक जर्जर इमारत के गोदाम को सील कर दिया गया है और वहां रहने वाले लोगों को दूसरे स्थान पर शिफ्ट होने की सलाह दी गई है. वहीं, जर्जर इमारतों में चल रहे सरकारी कार्यालय, स्कूल से लेकर निजी कार्यालय पर प्रशासन का डंडा चल सकता है.

प्रदेश में लगातार मूसलाधार बारिश का दौर जारी है. ऐसे में पुराने और कमजोर हो चुकs इमारत और मकान खतरा बना हुए हैं. हाल में हुए दो बड़े हादसों ने सरकार और प्रशासन को सचेत किया है. इसलिए सरकार अब ऐसे हादसों की पुनरावृत्ति से बचने के लिए उक्त कदम उठाए हैं.

 बारिश में धाराशाई हो सकती हैं जर्जर इमारतें

जबलपुर के कलेक्टर दीपक सक्सेना ने बताया कि सर्वे के बाद जर्जर भवन, मकान और दीवारों को गिराने के निर्देश दिए हैं. वहीं, आम जनता से भी जर्जर इमारतों की जानकारी मांगी गई है. इसके लिए व्हाट्सएप नंबर भी जारी किया गया है, जिसमें लोग फोटो और स्थान का विवरण भेज सकते हैं.

हादसों की पुनरावृत्ति से बचाव के लिए उठाए कदम

गौरतलब है प्रदेश में लगातार मूसलाधार बारिश का दौर जारी है. ऐसे में पुराने और कमजोर हो चुकs इमारत और मकान खतरा बना हुए हैं. हाल में हुए दो बड़े हादसों ने सरकार और प्रशासन को सचेत किया है. इसलिए सरकार अब ऐसे हादसों की पुनरावृत्ति से बचने के लिए उक्त कदम उठाए हैं.

ये भी पढ़ें-मातृ व शिशु मृत्यु दर कम करने में अव्वल आया ये जिला अस्पताल, प्रदेश में तीसरा, निमाड़ में किया टॉप

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
Daraupdi Murmu: राष्ट्रपति पहुंची मध्य प्रदेश, 1600 करोड़ रुपये के इंदौर-उज्जैन सिक्स लेन का करेंगी भूमिपूजन
जर्जर मकानों और इमारतों पर सरकार की नजर, कभी भी आ सकता है नोटिस, प्रशासन ने मांगा ब्यौरा
Free Fire Game: Boy Jumps Off Roof After Asking Mother What Would Happen If He Fell
Next Article
Free Fire Game : मां, मैं छत से गिर जाऊं.... तो क्या होगा ? कहकर लड़के ने लगा दी छलांग
Close