MP Republic Day Flag Hosting Shedule: मध्य प्रदेश सहित पूरे देश भर में 76वां गणतंत्र दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. मध्य प्रदेश का मुख्य समारोह राजधानी भोपाल के लाल परेड ग्राउंड पर होगा, जहां राज्यपाल मंगुभाई पटेल राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे करेंगे. साथ ही संयुक्त परेड की सलामी लेंगे. वहीं मुख्यमंत्री मोहन यादव इंदौर में झंडावंदन करेंगे, जबकि विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर मुरैना में तिरंगा फहराएंगे.
मध्य प्रदेश के सभी जिलों में गणतंत्र दिवस पर आकर्षक परेड के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे. सुबह 9:00 बजे से कार्यक्रम की शुरुआत हो जाएगी और दोपहर 12:00 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम का सिलसिला जारी रहेगा. परेड के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे.
आकर्षण का केंद्र रहेगा पुलिस बैंड
भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में डीजीपी कैलाश मकवाणा मौजूद रहेंगे. समारोह में हर्ष फायर के बीच पुलिस बैंड से जन गण मन की धुन बजाई जाएगी. इसके बाद राज्यपाल मंगुभाई पटेल जनता के नाम संदेश को पढ़ेंगे.
भोपाल में निकलेंगी 22 झांकियां
संयुक्त परेड में छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल, अश्वारोही दल व श्वान दस्ते सहित 20 टुकड़ियां शामिल होंगी. गणतंत्र दिवस की परेड के दौरान उद्यानिकी विभाग, आयुष विभाग, उद्योग विभाग सहित 22 झांकियां भी शामिल होंगी. बता दें कि इस बार परेड कमांडर 2022 बैच के आईपीएस करणदीप सिंह रहेंगे.
इंदौर में तिरंगा फहराएंगे सीएम
मुख्यमंत्री मोहन यादव गणतंत्र दिवस पर तिरंगा इंदौर में फहराएंगे. तिरंगा फहराने के बाद मुख्यमंत्री प्रदेश वासियों को संबोधित करेंगे. बता दें कि इंदौर में गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह सुबह 9 बजे नेहरू स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा. समारोह में मुख्यमंत्री मोहन यादव ध्वजारोहण करेंगे.
22 जिलों में कलेक्टर फहराएंगे तिरंगा
मध्य प्रदेश के 22 जिले छिंदवाड़ा (जिला मुख्यालय), खरगौन, सिंगरौली, बड़वानी, बुरहानपुर, अशोकनगर, गुना, भिंड, मऊगंज, खंडवा, राजगढ़, छतरपुर, सीहोर, नर्मदापुरम, मंडला, बालाघाट, आगर-मालवा, मंदसौर, पांढुर्णा, शाजापुर, शहडोल, विदिशा और डिंडौरी में जिला कलेक्टर ध्वज फहराएंगे.