76th Republic Day 2025 Celebration In MP-Chhattisgarh: आज पूरे देश में 76वां गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है. 26 जनवरी 1950 को ही भारतीय संविधान को देश में अपनाया गया था. गणतंत्र दिवस परेड नई दिल्ली के कर्तव्य पथ पर होगी. 76वें गणतंत्र दिवस इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांटो मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होंगे.
76वां गणतंत्र दिवस कार्यक्रम
सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय समर स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर देश के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. जानकारी के अनुसार, गणतंत्र दिवस की परेड आज सुबह 10:30 बजे शुरू होगी. गणतंत्र दिवस परेड राष्ट्रपति भवन से शुरू होगी और विजय चौक, कर्तव्य पथ, सी-हेक्सागन, नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा, तिलक मार्ग, बहादुर शाह जफर (बीएसजेड) मार्ग और नेताजी सुभाष मार्ग से होते हुए लाल किले पर समाप्त होगी.
परेड की खासियत
परेड में विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 16 झांकियां और केंद्रीय मंत्रालयों, विभागों और संगठनों की 15 झांकियां प्रदर्शित की जाएंगी. परेड में इंडोनेशिया का एक मार्चिंग दस्ता और बैंड का एक दल भाग लेगा.
इस मौके पर भारत दुनिया को अपनी ताकत दिखाएगा. देश अपनी सैन्य ताकत का प्रदर्शन ब्रह्मोस, पिनाक और आकाश सहित कुछ अत्याधुनिक रक्षा प्रणालियों का प्रदर्शन करेगा. इसके अलावा सेना की युद्ध निगरानी प्रणाली ‘संजय' और रक्षा अनुसंधान व विकास संगठन (डीआरडीओ) की सतह से सतह पर मार करने वाली सामरिक मिसाइल ‘प्रलय' पहली बार परेड में शामिल की जाएगी.
टी-90 'भीष्म' टैंक, सारथ (पैदल सेना ले जाने वाला वाहन बीएमपी-2), ‘शॉर्ट स्पैन ब्रिजिंग सिस्टम' 10 मीटर, नाग मिसाइल सिस्टम, मल्टी बैरल रॉकेट लांचर सिस्टम ‘अग्निबाण' और ‘बजरंग' (हल्का विशिष्ट वाहन) 76 वें गणतंत्र दिवस परेड का हिस्सा होंगे. इसके अलावा सी-130जे सुपर हरक्यूलिस, सी-295, सी-17 ग्लोबमास्टर, पी-8आई, मिग-29 और एसयू-30 सहित अन्य विमान भी समारोह का हिस्सा होंगे.
परेड में दिखेगी इन राज्यों की झांकियां
76वें गणतंत्र दिवस परेड के दौरान मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, उत्तराखंड, हरियाणा, गुजरात, त्रिपुरा, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और केंद्र शासित प्रदेशों में दिल्ली और चंडीगढ़ शामिल हैं.
76वें गणतंत्र दिवस परेड... जानें कब क्या होगा.
10:05: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय समर स्मारक पर पहुंचेंगे और शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे.
10:17: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ सलामी मंच पर पहुंचेंगे.
10:19: राष्ट्रपति के अंगरक्षक सलामी मंच के पास पहुंचेंगे.
10:20: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और इंडोनेशिया के राष्ट्रपति बग्घी में पहुंचेंगे.
10:29: 21 तोपों की सलामी दी जाएगी.
10:30: राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा.
10:31: 'सारे जहां से अच्छा' के धुन पर 120 कलाकार गाएंगे.
10:35: परेड कमांडर- लेफ्टिनेंट जनरल भवनीश कुमार आएंगे.
10:36: परेड उप कमांडर - मेजर जनरल सुमित मेहता आएंगे.
10:38: परम वीर चक्र और अशोक चक्र विजेताओं का सम्मान.
10:42: इंडोनेशिया का बैंड और मार्चिंग दस्ता आएगा.
10:43: 61 कैवेलरी परेड में शामिल.
10:44: टी 90 टैंक.
10:45: नाग मिसाइल सिस्टम.
10:46: क्विक रिएक्शन फाइटिंग व्हीकल
10:47: मल्टी बैरल रॉकेट लांचर ग्रैड
10:48: पिनाका मल्टी लांचर रॉकेट सिस्टम
10:49: ब्रह्मोस
10:50: इंटीग्रेटेड बैटल फील्ड सर्विलांस सिस्टम
10:51: शार्ट स्पैन ब्रिजिंग सिस्टम
10:52: आकाश वेपन सिस्टम
10:53: फ्लाई पास्ट: एडवांस लाइट हेलिकॉप्टर्स
10:54: ब्रिगेड ऑफ द गार्ड्स
10:55: द जाट रेजिमेंट
10:56: द गढ़वाल राइफल्स
10:57: द महार रेजिमेंट
10:58: द जम्मू एंड कश्मीर राइफल्स रेजिमेंट
10:59: कॉर्प्स ऑफ सिग्नल्स
11:00: वेटरन्स की झांकी - 'विकसित भारत की ओर सदैव अग्रसर'
11:01: भारतीय नौसेना
11:02: भारतीय वायुसेना
11:03: भारतीय सशस्त्र सेना (सेना के तीनों अंग)
11:04: डीआरडीओ का रक्षा कवच
11:05: प्रलय 400 किमी रेंज वाला जमीन से जमीन पर मार करने वाला मिसाइल
11:06: असम राइफल्स.
11:07: इंडियन कोस्ट गार्ड
11:08: सीआरपीएफ
11:09: आरपीएफ
11:10: दिल्ली पुलिस
11:11: बीएसएफ का ऊंट दस्ता
11:12: नेशनल कैडेट कोर
11:13: नेशनल सर्विस स्कीम11:14: मिक्स्ड पाइप्स एंड ड्रम्स बैंड
11:15: सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय
11:16: जनजाति कार्य मंत्रालय
इन राज्यों की झांकियां
11:17: गोवा
11:18: उत्तराखंड
11:19: हरियाणा
11:20: झारखंड
11:21: महिला एवं बाल विकास मंत्रालय
11:22: गुजरात
11:23: आंध्र प्रदेश
11:24: पंजाब
11:25: नवीन और नवीकरण ऊर्जा मंत्रालय
11:26: ग्रामीण विकास मंत्रालय
परेड में दिखेगी महाकुंभ की झांकियां
11:27: उत्तर प्रदेश महाकुंभ
11:28: बिहार
11:29: वित्तीय सेवाएं विभाग
11:30: मध्य प्रदेश
11:31: मौसम विभाग
11:32: पशुपालन एवं डेयरी विभाग
11:33: त्रिपुरा
11:34: कर्नाटक
11:35: दिल्ली
11:36: दादर एंड नागर हवेली और दमन एंड दीव
11:37: पश्चिम बंगाल
11:38: चंडीगढ़
11:39: संस्कृति मंत्रालय
11:40: केंद्रीय लोक निर्माण विभाग
11:42: 5000 लोक और आदिवासी कलाकारों का समूह - बिरसा मुंडा के जन्म के 150 साल
11:54: कॉर्प्स ऑफ सिग्नल्स टीम का मोटर साइकिल राइडर डिस्प्ले (डेयर डेविल्स)
रफाल और सुखोई भी परेड में शामिल
11:58: फ्लाई पास्ट: 4 MI 17 V5, 3 MIG 29, 3 अपाचे अटैक हेलीकॉप्टर, 2 डोर्नियर, 1 N32, 3 डोर्नियर (कोस्ट गार्ड), 1 C-130, 2 C-295, 1 P-8I, 2 सुखोई, 1 C-17, 5 जगुआर, 6 रफाल, 3 सुखोई, 1 रफाल
ये भी पढ़े: 27 क्रांतिकारियों की फांसी का गवाह है नीमच का ये पेड़, यहीं से भरी गई थी आजादी की पहली हुंकार
ये भी पढ़े: बहन पर 1 लाख का इनाम, गोलियों की तड़तड़ाहट में पली-बढ़ी सीमा मुचाकी गणतंत्र दिवस परेड में देगी सलामी