विज्ञापन
This Article is From Jan 26, 2024

75वां गणतंत्र दिवस आज: CM मोहन यादव उज्जैन में फहराएंगे तिरंगा, राज्यपाल लाल परेड ग्राउंड पर करेंगे ध्वजारोहण

75th Republic Day celebration in Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश में 75वां गणतंत्र दिवस को धूमधाम से मनाया जा रहा है. शुक्रवार, 26 जनवरी को राज्यपाल मंगू भाई पटेल भोपाल में आयोजित मुख्य समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव उज्जैन में ध्वज फहराएंगे.

75वां गणतंत्र दिवस आज: CM मोहन यादव उज्जैन में फहराएंगे तिरंगा, राज्यपाल लाल परेड ग्राउंड पर करेंगे ध्वजारोहण

75वें गणतंत्र दिवस (Republic Day 2024) के मौके पर मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) के लाल परेड ग्राउंड (Lal Pared Ground) पर मुख्य समारोह आयोजित किया जाएगा. 26 जनवरी को राज्यपाल मंगू भाई पटेल (Mangubhai C. Patel) भोपाल में आयोजित मुख्य समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे. वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव (Mohan Yadav) उज्जैन में राष्ट्र ध्वज तिरंगा फहराएंगे. ध्वजारोहण दशहरा मैदान पर सुबह 9 बजे होगा. 

लाल परेड मैदान में निकाली जाएगी 11 झांकियां

राज्यपाल मंगू भाई पटेल भोपाल में आयोजित मुख्य समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे. कार्यक्रम सुबह 9 बजे राजधानी भोपाल के लाल परेड मैदान में होगा. इसमें 11 झांकियां निकाली जाएगी. गणतंत्र दिवस की परेड (Republic Day Parade 2024)  में उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण, कुटीर व ग्रामोद्योग, किसान कल्याण व कृषि विभाग, जेल विभाग, निर्वाचन विभाग, पशुपालन विभाग, पर्यटन बोर्ड, मत्स्य विभाग, राज्य सहकारी संघ मर्यादित विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खंड विभाग और वन विभाग की झांकियां शामिल होगी. परेड मे अश्वारोही दल व श्वान दस्ते सहित 19 टुकड़ियां शामिल होगी.

उज्जैन में ध्वजारोहण करेंगे मुख्यमंत्री मोहन यादव

प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव उज्जैन (Ujjain) में तिरंगा फहराएंगे. ध्वजारोहण दशहरा मैदान (Dussehra Maidan) पर सुबह 9 बजे होगा. उज्जैन में पहली बार सीएम 26 जनवरी को झंडा वंदन करेंगे. इस दौरान अलग-अलग विभागों द्वारा शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं पर तैयार झांकियां निकाली जाएंगी. इसके साथ ही स्कूली विद्यार्थी द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक नृत्य नाटिका की प्रस्तुतियां दी जाएगी. इस कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री सीएम राइज जाल सेवा निकेतन हायर सेकंडरी स्कूल जाएंगे और करीब 400 विद्यार्थियों संग भोजन करेंगे. 

मध्य प्रदेश में कौन कहां करेगा ध्वजारोहण

इधर, विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर मुरैना जिले में राष्ट्र ध्वज फहराएंगे. वहीं 22 जिलों में कलेक्टर ध्वजारोहण कर मुख्यमंत्री का संदेश देंगे. उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा मंदसौर में तिरंगा फहराएंगे, जबकि उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल रीवा में, मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह खंडवा में, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय इंदौर में, मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल नरसिंहपुर में, मंत्री राकेश सिंह जबलपुर में तिरंगा फहराएंगे.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Previous Article
MP में इन सड़कों को मिलेगी नई रफ्तार, इकोनॉमिक कॉरिडोर के लिए ₹3 हजार करोड़ मंजूर, CM ने कहा थैंक यू
75वां गणतंत्र दिवस आज: CM मोहन यादव उज्जैन में फहराएंगे तिरंगा, राज्यपाल लाल परेड ग्राउंड पर करेंगे ध्वजारोहण
mahakal ka prasad Report of Mahakal's Laddoo Prasad came from the government lab
Next Article
Ujjain Mahakal Prasad: महाकाल के लड्डू प्रसाद की सरकारी लैब से आई रिपोर्ट, जानें- कितना है शुद्ध?
Close