विज्ञापन

75th Constitution Day: लोकतंत्र और संविधान बचाने का निर्णायक समय; इंदौर में दिग्विजय सिंह का बड़ा बयान

Samvidhan Divas: कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने 75वें संविधान दिवस पर कहा, "हमें इस बात की चिंता है कि इस देश में संवैधानिक व्यवस्था कायम रहेगी या नहीं रहेगी. यहां लोकतंत्र रहेगा या नहीं रहेगा. आज चुनाव आयोग पक्षपाती ढ़ंग से काम कर रहा है. स्वतंत्र लोकतंत्र में निष्पक्षता का चुनाव अहम है..."

75th Constitution Day: लोकतंत्र और संविधान बचाने का निर्णायक समय; इंदौर में दिग्विजय सिंह का बड़ा बयान
75th Constitution Day: लोकतंत्र और संविधान बचाने का निर्णायक समय; इंदौर में दिग्विजय सिंह का बड़ा बयान

Constitution Day: इंदौर (Indore) में संविधान दिवस (Samvidhan Divas) पर आयोजित कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री व राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) और वरिष्ठ अधिवक्ता व राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने केंद्र सरकार और चुनाव आयोग पर गंभीर प्रश्न खड़े किए. दिग्विजय सिंह ने कहा कि- “अब एक तंत्र और लोकतंत्र के बीच लड़ाई है.” प्रधानमंत्री ने चुनाव आयोग की साख बचाने के नाम पर 272 रिटायर्ड अफसरों से हस्ताक्षर करवाए, जिनमें कई भाजपा–आरएसएस से जुड़े और भ्रष्टाचार के आरोपी लोग शामिल हैं. चुनाव आयोग पूरी तरह से सत्ता के दबाव में “बेईमानी” पर उतर आया है.

SIR पर दी चेतावनी

दिग्विजय सिंह ने आगे कहा कि "भाजपा SIR प्रक्रिया के माध्यम से मतदाताओं के अधिकार छीनने की कोशिश कर रही है—बिहार में 65 लाख भारतीयों को मताधिकार से वंचित किया गया."

आगे उन्होंने चेतावनी दी कि “यदि नागरिकता छीन ली गई और मनचाही वोटर लिस्ट बना दी गई तो देश में लोकतंत्र नहीं, एक तंत्र का राज रह जाएगा.”

विवेक तन्खा ने भी SIR प्रक्रिया को लोकतांत्रिक मूल्यों पर सीधा हमला बताते हुए कहा कि यह मतदाताओं के संवैधानिक अधिकारों का हनन है. दिग्विजय सिंह और विवेक तन्खा ने युवाओं से विशेष अपील की. उन्होंने कहा “देश के लोकतंत्र और संविधान की रक्षा की सबसे बड़ी जिम्मेदारी आज के युवाओं पर है. अब खामोश रहने का समय नहीं है.

यह भी पढ़ें : Samvidhan Divas: संविधान के एक-एक शब्द में छिपी है गहराई; जानिए क्यों जरूरी है संविधान निर्माण की समझ?‌

यह भी पढ़ें : Constitution Day: संविधान निर्माण में नेहरू की भूमिका; अहम प्रावधानों में था पंडित जवाहर लाल नेहरू का योगदान

यह भी पढ़ें : VIT कॉलेज में बवाल; 5 दिन की छुट्‌टी, भोजन-पानी की लड़ाई! स्टूडेंट ने बसों में आग लगाई, कांग्रेस ये मांग उठाई

यह भी पढ़ें : IAS Santosh Verma Remark: ब्राह्मणों की बेटी... वाले बयान पर बवाल जारी, IAS संतोष वर्मा के पुतले जलाए

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close