विज्ञापन
This Article is From Nov 01, 2024

MP Foundation Day: मध्य प्रदेश का 69वां स्थापना दिवस आज, कार्यक्रम का आयोजन, छात्रों ने दी मनमोहक प्रस्तुतियां

MP 69th Foundation Day: मध्य प्रदेश आज अपना 69वां स्थापना दिवस मना रहा है. 1 नवंबर 1956 को राज्य का गठन हुआ था.

MP Foundation Day: मध्य प्रदेश का 69वां स्थापना दिवस आज, कार्यक्रम का आयोजन, छात्रों ने दी मनमोहक प्रस्तुतियां

Madhya Pradesh 69th Foundation Day: मध्य प्रदेश का 69वां स्थापना दिवस (MP 69th Foundation Day 2024) धूमधाम से मनाया गया. प्रदेश की नगरीय विकास व आवास राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी (Pratima Bagri) ने सतना (Satna) जिला मुख्यालय के पुलिस परेड ग्राउंड में ध्वजारोहण किया. इस दौरान पूरा प्रांगण सुख दाता सब का साथी प्यारा मध्य प्रदेश... के गान से गूंज उठा. इस मौके पर छात्रों ने प्रस्तुतियां भी दीं.

आज मध्य प्रदेश का 69वां स्थापना दिवस

शुक्रवार 1 नवंबर 2024 को मध्य प्रदेश का 69वां स्थापना दिवस मनाया गया. इस मौके पर सांसद गणेश सिंह, विधायक सुरेंद्र सिंह गहरवार, महापौर योगेश ताम्रकार, स्पीकर नगर निगम राजेश चतुर्वेदी, जिला पंचायत की उपाध्यक्ष सुष्मिता सिंह कलेक्टर अनुराग वर्मा, पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता, सीईओ जिला पंचायत संजना जैन, अपर कलेक्टर स्वप्निल वनखड़े,आयुक्त नगर निगम शेर सिंह मीना अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ शिवेश सिंह बघेल, पूर्व विधायक उषा चौधरी, पूर्व महापौर ममता पांडे मौजूद रहें.

स्कूली छात्राओं ने दी सांस्कृतिक प्रस्तुति

मध्य प्रदेश का 69वां स्थापना दिवस के मौके पर सतना में कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. इस दौरान महारानी लक्ष्मीबाई स्कूल, क्राइस्ट ज्योति स्कूल और अन्य विद्यालय की छात्राओं ने देश भक्ति गानों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए. वहीं कार्यक्रम का समापन मध्य प्रदेश गान से हुआ. बता दें कि मध्य प्रदेश स्थापना दिवस कार्यक्रम में लोगों को सशक्त और समृद्ध मध्य प्रदेश के निर्माण में योगदान करने का संकल्प भी दिलाया गया. 

ये भी पढ़े: Chhattisgarh का स्थापना दिवस आज, जानें कैसे पड़ा राज्य का 'छत्तीसगढ़' नाम

इधर,  सीहोर में भी प्रदेश के 69वें स्थापना दिवस के मौके पर कलेक्ट्रेट में कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इस मौके पर कलेक्टर प्रवीण सिंह सहित कई लोग शामिल हुए. इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई.

कलेक्टर ने दीपावली की बधाई दी. साथ ही बुधनी उपचुनाव में सभी मतदाताओं से सहभागिता निभाने की  अपील की. उन्होंने कहा कि मतदान करना यह हमारा मौलिक अधिकार है. लोकतंत्र के इस महापर्व में सहभागिता निभाकर मतदान अवश्य करें. बता दें कि बुधनी में 13 नवंबर को उपचुनाव है. दरअसल, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के इस्तीफा देने के बाद से यह सीट खाली है.

ये भी पढ़े: Chhath Puja 2024: कब से शुरू हो रही छठ पूजा? दूर करें कंफ्यूजन, यहां जानिए नहाय खाय-खरना और सूर्य अर्घ्य की सही डेट

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close