विज्ञापन

Online Satta Gang Busted: ऑनलाइन सट्टा गैंग का खुलासा; रायपुर पुलिस ने 50 लाख कैश के साथ ये सब पकड़ा

Online Betting Case: आरोपियों की बदलती जीवनशैली और दिनचर्या पर लगातार एसीसीयू की टीम द्वारा नजर रखीं जा रहीं थी, आरोपी लगातार बड़े-बड़े खर्चे कर रहे थे. हाल ही में आरोपी विक्रम राजकोरी विदेश से यात्रा कर वापस लौटा था जिसकी सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर पूरी कार्यवाही की गई.

Online Satta Gang Busted: ऑनलाइन सट्टा गैंग का खुलासा; रायपुर पुलिस ने 50 लाख कैश के साथ ये सब पकड़ा
Online Satta Gang Busted: ऑनलाइन सट्टा गैंग का खुलासा; रायपुर पुलिस ने 50 लाख कैश के साथ ये सब पकड़ा

Online Satta Gang Raipur: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की पुलिस ने ऑनलाइन सट्टा के माध्यम से पैसा कमाने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. रायपुर पुलिस ने बताया कि बीते 8 जनवरी को एण्टी क्राइम एण्ड साइबर यूनिट की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना गंज क्षेत्रांतर्गत पाठक हॉस्पिटल रोड स्थित सिंधु भवन पार्किंग के पास चारपहिया वाहन में सवार कुछ व्यक्ति ऑनलाइन सट्टा संचालित कर रहे है. वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राइम एण्ड साइबर यूनिट तथा थाना गंज पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा उक्त स्थान जाकर मुखबीर द्वारा बताये चारपहिया वाहन को चिन्हांकित किया गया. वाहन के पास जाकर देखने पर वाहन के अंदर 04 व्यक्ति सवार थे, जिन्होंने पूछताछ में अपना नाम रितेश गोविंदानी, मोह. अख्तर, विक्रम राजकोरी एवं सागर पिन्जानी होना बताया गया. टीम के सदस्यों द्वारा उनके लैपटॉप एवं मोबाईल फोन को चेक करने पर उनके द्वारा ऑनलाईन बैटिंग साइट्स 01. Allpanelexch.com 02. Power7777.com 03. Powerexch.com 04. Classicexch99.com के मास्टर आई.डी./आई.डी. के माध्यम से ऑनलाईन सट्टा (बैटिंग) संचालित करना पाया गया, साथ ही उनके पास लाखों रुपये नगदी रकम भी था. इस संबंध में पूछताछ करने पर उनके द्वारा गोलमोल जवाब देकर पुलिस टीम को लगातार गुमराह किया जा रहा था. 

गिरफ्तार आरोपी

अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों की बदलती जीवनशैली और दिनचर्या पर लगातार एसीसीयू की टीम द्वारा नजर रखीं जा रहीं थी, आरोपी लगातार बड़े-बड़े खर्चे कर रहे थे. हाल ही में आरोपी विक्रम राजकोरी विदेश से यात्रा कर वापस लौटा था जिसकी सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर पूरी कार्यवाही की गई.

  1. रितेश गोविंदानी पिता प्रहलाद गोविंददानी उम्र 32 वर्ष निवासी ए-602 ओम श्री अपार्टमेंट शंकर नगर थाना खम्हारडीह रायपुर.
  2. मोह. अख्तर पिता मोह. आरिफ उम्र 32 वर्ष निवासी मौदहापारा गली नंबर 02 थाना मौदहापारा जिला रायपुर.
  3. विक्रम राजकोरी पिता मोहन राजकोरी उम्र 32 वर्ष निवसी ए-206 वेदा इंटरनेशनल के पीछे सुंदर नगर थाना डी.डी. नगर जिला रायपुर.
  4. सागर पिंजानी पिता अनुप पिंजानी उम्र 30 वर्ष अश्वनी नगर एकता कैम्पस मकान नंबर 17 थाना पुरानी बस्ती जिला रायपुर

पुलिस ने क्या कहा?

रायपुर एसएसपी डॉ लाल उमेद सिंह ने बताया कि चारों आरोपियों से जप्त मोबाईल फोन को चेक करने पर पाया गया कि आरोपी रितेश गोविंदानी एवं सागर पिंजानी ऑनलाईन सट्टा खेलने/खिलाने वालों को अलग - अलग ऑनलाईन बैटिंग साईट का मास्टर आई.डी. कमीशन बेस पर उपलब्ध कराते थे, जिसमें आरोपी मोह. अख्तर एवं विक्रम राजकोरी अन्य ग्राहकों को अलग - अलग ऑनलाईन बैटिंग साईट का आई.डी. कमीशन बेस पर उपलब्ध कराकर सभी चारों आरोपी अवैध रूप से लाभ अर्जित कर रहे थे.

आरोपी रितेश गोविंदानी, मोह. अख्तर, विक्रम राजकोरी एवं सागर पिन्जानी को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से नगदी रकम 50,35,000- रुपये, 02 नग लैपटाप, 10 नग मोबाईल फोन एवं हुंडई टक्सन कार क्रमांक सी जी 04 एन क्यू 7745 जुमला कीमती लगभग 80,00,000- रुपये तथा पासपोर्ट, एटीएम कार्ड, चेक बुक, केल्क्युलेटर जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना गंज में अपराध क्रमांक 06/26 धारा छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 7, 112(2)बी.एन.एस., 66(सी) आई.टी.एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया.

इस मामले प्रकरण में आईडी लेकर ऑनलाईन सट्टा खेलने वाले ग्राहको के संबंध में भी जानकारी प्राप्त हुई है, जिनके विरूद्ध वैधानिक कार्रवाई की जायेगी. आरोपी रितेश गोविंदानी पूर्व में थाना गुढ़ियारी से बलवा, थाना तेलीबांधा से सट्टा के प्रकरण में तथा आरोपी विक्रम राजकोरी थाना बेमेतरा से हुक्का से संबंधित प्रतिबंधित सामग्री के साथ पकड़े जाने पर जेल निरूद्ध रह चुके है.

यह भी पढ़ें : Army Bharti Tender: धमतरी में आर्मी अग्निवीर भर्ती के टेंडर पर उठे सवाल, यूथ कांग्रेस ने जलाया पुतला

यह भी पढ़ें : Tiger Death in MP: 2 दिन में दूसरी मौत; बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में फिर हुई मृत मिला वनराज, MP में बाघों की मौत

यह भी पढ़ें : Indore Love Jihad Case: इंदौर में फिर 'लव जिहाद'; धर्म परिवर्तन व रेप का केस दर्ज

यह भी पढ़ें : WPL 2026 Opening Ceremony: पहला मैच आज; MI Vs RCB की जंग, ओपनिंग सेरेमनी में परफॉर्म करेंगे बड़े स्टार्स

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close