Tanda Child Death: धार जिले के टांडा ग्राम सभा के एक ही परिवार के चार बच्चों के दम घुटने मौत का मामला सामने आया है. हादसा मध्य प्रदेश से करीब 900 किमी दूर गुजरात में हुआ. दुर्घटना में मारे गए चारों बच्चे एक खुली कार में खेल रहे थे और अचानक कार गेट का गेट बंद होने से दम घुटने से चारों की दर्दनाक मौत हो गई.
नेता प्रतिपक्ष ने की मृतक परिजनों को 20-20 की आर्थिक मदद की घोषणा
रिपोर्ट के मुताबिक हादसे में मारे गए चारो मासूम धार जिले के टांडा के एक ही परिवार से थे. चारो घटना की जानकारी मिलने के बाद नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने घटना पर दुख जताते हुए मृतक बच्चों के परिजनों को 20-20 की आर्थिक मदद की घोषणा की हैं. वहीं, विधायक सुरेन्द्र सिंह ने भी दुख जताया हैं.
गुजरात अमरेली में खेत में मजदूरी करने गए थे टांडा निवासी माता-पिता
ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार चारों बच्चों के माता-पिता कुछ दिन पहले ही गुजरात अमरेली के रंधिया गांव मजदूरी करने गए थे. माता-पिता रोजाना की तरह दूसरी जगह मजदूरी करने गए हुए थे. चारों बच्चे मालिक की कार के पास ही खेल रहे थे. इसी दौरान हादसे का शिकार हो गए. मृतक बच्चों का अंतिम संस्कार आज उनके गृह ग्राम में कर दिया गया.
मकान मालिक की कार में बैठकर खेल रहे थे हादसे में मारे गए मासूम
बताया जाता है मरने वाले चार मासूमों में से एक बच्चे के हाथ में मकान मालिक भरत मंदानी की कार की चाबी लग गई थी, जिससे बच्चों ने कार का गेट खोलकर उसके अंदर ही खेल रहे थे, लेकिन अचानक कार लॉक हो गई और शाम तक किसी की भी बच्चों पर नजर नहीं पड़ी. शाम को माता-पिता घर लौटे और बच्चों की तलाश की तो चारों बच्चों के शव कार में मिले.
कार में बैठे खेल रहे थे चारो मासूम और अचानक गाड़ी हो गई लॉक
मृतकों की पहचान क्रमशः सुनीता 7 वर्ष, सावित्री 5 वर्ष, कार्तिक 2 वर्ष, और विष्णु 5 वर्ष के रूप में हुई हैं. पीड़ित 7 बच्चों वाला परिवार मजदूरी के लिए गुजरात आया था और वहां किराए के मकान में रहता था. कार मकान मालिक की थी, जिसकी चाभी लेकर बच्चे कार में बैठ गए थे.
ये भी पढ़ें-क्रूरता की सारी हदें पार! शादी के 10 साल बाद नहीं हुई संतान, दूसरी बीवी के लिए पति बन गया हैवान