विज्ञापन
Story ProgressBack

MP News: शराब फैक्टरी से गायब हुए 39 नाबालिक बच्चे, एनसीपीसीआर अध्यक्ष बैठे थाने में, सीएम मोहन यादव ने दी ये हिदायत

Raisen News: एनसीपीसीआर की कार्रवाई के बाद शराब फैक्ट्री और मौजूदा प्रशासन ने शहर से 39 नाबालिक बच्चे गायब करा दिए. इसके बाद मामले में कार्रवाई के लिए अध्यक्ष थाने में बैठ गए. इसका संज्ञान सीएम डॉ. मोहन यादव ने भी लिया.  

Read Time: 3 mins
MP News: शराब फैक्टरी से गायब हुए 39 नाबालिक बच्चे, एनसीपीसीआर अध्यक्ष बैठे थाने में, सीएम मोहन यादव ने दी ये हिदायत
NCPCR के अध्यक्ष के बैठे थाने में

Children Missing from City: शनिवार की दोपहर मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रायसेन में एनसीपीसीआर ने सोम शराब बनाने वाली कंपनी पर कार्रवाई की, जिसमें शराब बनाते हुए 60 नाबालिक बच्चे मिले थे. इसपर तत्काल कार्रवाई करते हुए आयोग के अध्यक्ष भोपाल चले गए थे. जब शाम तक पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया और बच्चे गायब होने की जानकारी लगी, तो आयोग के अध्यक्ष उमरावगंज थाने पहुंचे. उन्होंने कहा कि जब तक कार्रवाई नहीं होगी, तबतक बैठे रहेंगे. आयोग अध्यक्ष ने जिला प्रशासन पर कार्रवाई नहीं करने एवं फैक्ट्री एवं मौजूदा प्रशासन पर बच्चे को भगाने के गंभीर आरोप लगाए हैं. पूरे मामले का संज्ञान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने लिया है. 

क्या है मामला

राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग अध्यक्ष ने मीडिया को बताया कि सोम डिस्टलरी शराब फैक्ट्री से 60 बच्चे रेस्क्यू किए गए थे. जिला प्रशासन को अवगत कराया. उसी समय यहां के पुलिस अधिकारियों को आवेदन दिया. उसमें लिखा था बच्चों को बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया जाए एसडीएम के समक्ष बयान कराए जाएं. दुर्भाग्य पूर्ण ढंग से बात यह है 7:30 बजे तक किसी भी बच्चों के बयान नहीं कराए गए. फैक्ट्री वालों ने मौजूदा प्रशासन अमले के साथ मिलकर बच्चों को वहां से भगा दिया. रेस्क्यू किए गए एक भी बच्चों के बारे में हमें नहीं पता है. बाद में बता दिया जाएगा कि बालिग हैं. जिला प्रशासन ने बेशर्मी के साथ चार-पांच घंटे का इंतजार किया. 

ये भी पढ़ें :- MP weather today: एमपी में मानसून की आमद के साथ ही आसमान से बरसी आफत, पिता-पुत्र समेत चार की मौत

सीएम ने लिया संज्ञान

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पूरे मामले का संज्ञान लेते हुए एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया. उन्होंने लिखा, 'पूरा मामला मेरे संज्ञान में है. यह मामला बेहद गंभीर है. इस संबंध में श्रम, आबकारी और पुलिस विभाग के अधिकारियों से विस्तृत जानकारी प्राप्त की है और समुचित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. दोषियों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.'

ये भी पढ़ें :- Baloda Bazar हिंसा मामले में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, भीम रेजीमेंट का उपाध्यक्ष सोनवानी गिरफ्तार

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
Baloda Bazar हिंसा मामले में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, भीम रेजीमेंट का उपाध्यक्ष सोनवानी गिरफ्तार
MP News: शराब फैक्टरी से गायब हुए 39 नाबालिक बच्चे, एनसीपीसीआर अध्यक्ष बैठे थाने में, सीएम मोहन यादव ने दी ये हिदायत
Monsoon Delay: Monsoon will reach Madhya Pradesh 2 days late, monsoon can enter MP on this day
Next Article
Monsoon Delay: मध्य प्रदेश में अब 2 दिन देर से पहुंचेगा मानसून, इस दिन एमपी में एंट्री कर सकता है Monsoon
Close
;