विज्ञापन
This Article is From Apr 30, 2025

आईपीएल क्रिकेट पर लग रहा था सट्टा, पुलिस ने तीन आरोपियों को दबोचा

MP News: कटनी पुलिस ने आईपीएल क्रिकेट पर ऑनलाइन सट्टा चलाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया और जयपुर से 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया. आरोपियों से सट्टेबाजी से जुड़ी सामग्री जब्त की गई है.

आईपीएल क्रिकेट पर लग रहा था सट्टा, पुलिस ने तीन आरोपियों को दबोचा

Katni News: मध्य प्रदेश के माधवनगर थाना अंतर्गत झिंझरी चौकी पुलिस ने जयपुर से ऑनलाइन आईपीएल क्रिकेट सट्टा चलाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए जयपुर से 3 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. आरोपियों से सट्टेबाजी से जुड़ी सामग्री जिसमें 2 लैपटॉप, 1 वाईफाई राउटर, 7 मोबाइल, और 15 एटीएम कार्ड जब्त किए है.

मामले पर पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन ने बताया कि माधवनगर और झिंझरी चौकी की टीम और साइबर प्रभारी रूपेंद्र सिंह के नेतृत्व में टीम गठित करके जयपुर भेजा था, जहां स्थानीय पुलिस की मदद से तीन युवकों को ऑनलाइन सट्टा खिलाते हुए हिरासत में लिया गया. इनके पास से मैडम, एटीएम कार्ड, लैपटॉप, मोबाइल सहित अन्य सामग्री बरामद की गई है. 

इसके पहले 27 अप्रैल को एक युवक पर झिंझरी में एक युवक पर सट्टा खेलने का मामला दर्ज हुआ था. इसी अनुक्रम में जयपुर से सट्टा संचालित करने की जानकारी मिली थी. उसी तारतम्य में जयपुर में टीम भेजी गई थी. मामले में आगे की जांच शुरू है जिसमें यह भी पता चलेगा कि कितने का अबतक लेनदेन किया गया है.

क्या बोले एसपी? 

कटनी के एसपी अभिजीत कुमार रंजन ने कहा कि विवेचना में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close