विज्ञापन

दुर्ग से 22 तोला सोना चोरी ! पूछताछ में निकला रतलाम का कनेक्शन, छानबीन शुरू

Ratlam News : दुर्ग क्राइम ब्रांच ने रतलाम पहुंचकर यहां की पुलिस के साथ मिलकर जांच शुरू कर दी है. पुलिस को पता चला है कि जीवन सोनी यहां के कई व्यापारियों का लाखों का सोना लेकर फरार है.

दुर्ग से 22 तोला सोना चोरी ! पूछताछ में निकला रतलाम का कनेक्शन, छानबीन शुरू
दुर्ग से 22 तोला सोना चोरी ! पूछताछ में निकला रतलाम का कनेक्शन, छानबीन शुरू

MP News in Hindi : छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में लाखों का सोना चोरी होने के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. इस चोरी के तार रतलाम से जुड़े हैं. मिली जानकारी के मुताबिक, दुर्ग और आसपास के इलाकों से करीब 22 तोला सोना चोरी हुआ था. चोरी के इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में पता चला है कि ये आरोपी चोरी का सोना रतलाम के सर्राफा व्यापारी जीवन सोनी को बेचते थे. दुर्ग क्राइम ब्रांच ने रतलाम पहुंचकर यहां की पुलिस के साथ मिलकर जांच शुरू कर दी है. पुलिस को पता चला है कि जीवन सोनी यहां के कई व्यापारियों का करोड़ों का सोना लेकर फरार है. वहीं, स्थानीय व्यापारियों का कहना है कि जीवन सोनी करीब 4 किलो सोना लेकर पिछले दो महीने से गायब है.

आरोपियों ने दी जानकारी

गिरफ्तार किए गए आरोपियों ने बताया कि रतलाम का जीवन सोनी चोरी का सोना खरीदकर उसे खपाने का काम करता था. दुर्ग पुलिस को मिली इसी जानकारी के आधार पर वह रतलाम पहुंची. यहां उन्हें पता चला कि जीवन सोनी पहले ही कई व्यापारियों का सोना लेकर भाग चुका है.

आरोपी की पत्नी से पूछताछ करती पुलिस

आरोपी की पत्नी से पूछताछ करती पुलिस

बता दें कि जीवन सोनी के फरार होने के बाद रतलाम के सर्राफा व्यापारी भी परेशान हैं. व्यापारियों ने प्रशासन से शिकायत करते हुए ज्ञापन सौंपा था और जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की थी. छत्तीसगढ़ की दुर्ग क्राइम ब्रांच अब आरोपियों से और जानकारी जुटा रही है. इसके आधार पर अन्य संदिग्धों से भी पूछताछ की जा सकती है. वहीं, रतलाम पुलिस भी इस मामले में जांच कर रही है कि जीवन सोनी चोरी का सोना कहां खपाता था.

कहां है जीवन सोनी ?

फिलहाल जीवन सोनी का कोई सुराग नहीं लग पाया है. छत्तीसगढ़ और रतलाम पुलिस मिलकर उसकी तलाश में जुटी हुई हैं. जीवन सोनी पर करोड़ों का सोना लेकर भागने का आरोप है जिससे दोनों शहरों के सर्राफा व्यापारी भड़के हुए हैं. दुर्ग क्राइम ब्रांच अब पकड़े हुए आरोपियों से पूछताछ कर उनकी की निशानदेही के आधार पर सोना व्यापारियों से भी पूछताछ कर सकती है. मामले का खुलासा होने पर आज पुलिस ने फरार व्यापारी के घर जाकर उसकी पत्नी से पूछताछ भी की है. 

ये भी पढ़ें : 

भरोसे का जमाना नहीं ! 4 किलो सोना लेकर रफूचक्कर हुआ कारोबारी, जिले के सुनार परेशान 

ये भी पढ़ें : 

MP की इस नदी के अंदर छिपा है लाखों रुपये का सोना-चांदी, पुलिस ने खोज निकाला 'खजाना' 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close