
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले (Shivpuri District) के मायापुर थाना क्षेत्र से जंगली तेंदुए के हमले की सनसनीखेज घटना सामने आई है. ये घटना गुरुवार रात की है लेकिन इसका पता शुक्रवार की सुबह ही चल पाया. बताया जा रहा है कि इलाके में रहने वाले एक किसान के बाड़े में बंधी हुई करीब 40 से 50 भेड़ों पर तेंदुए ने हमला बोल दिया और उन्हें मौत के घाट उतार डाला. तेंदुए के इस हमले से कई भेड़ें गंभीर रूप से जख्मी भी हो गई हैं. पीड़ित किसान ने इसकी शिकायत पुलिस में की है, जिसके बाद पुलिस मामले की जांच- पड़ताल कर रही है.
किसान ने घटना के बाद का बनाया है वीडियो
इलाके के रहने वाले पीड़ित किसान ने इस घटना का एक वीडियो बनाया है जिसमें बाड़े में मरी हुई भेड़ें दिखाई दे रही हैं. तेंदुए ने कई भेड़ों को मारा और कुछ भेड़ों को जख्मी भी किया है लेकिन ज्यादातर भेड़ें ऐसी हैं जिनका गला दबाकर उनको मौत के घाट उतारा गया है.
इस घटना में तेंदुए ने लगभग 16 भेड़ों को मौत के घाट उतार दिया है. यह घटना गुरुवार -शुक्रवार की रात में होना बताई गई है. पीड़ित किसान का कहना है कि जब लगातार कुत्तों के भौकने की आवाज सुनाई दी तो किसान जागकर अपने घर से बाहर निकला. किसान को भेड़ों के बाड़े से तेंदुआ निकलता हुआ दिखाई दिया. इसके बाद किसान पुलिस को सूचना देने के लिए सुबह-सुबह रवाना हो गया. पुलिस ने किसान की शिकायत पर मामले की जांच -पड़ताल शुरू कर दी है. हालांकि इस संबंध में पुलिस अधिकारियों का अभी कुछ भी बयान नहीं आया है. पुलिस का कहना है कि वह जांच करने के बाद ही कुछ कह पाएगी.
ये भी पढ़ें सतना की इस पंचायत में दो महीने से नहीं मिला राशन, खाली पत्तल लेकर हितग्राहियों ने कलेक्ट्रेट में डाली पंगत
इस इलाके में है तेंदुए का कहर...
इस इलाके में तेंदुओं का कहर है, लेकिन इस हद तक जंगली तेंदुए का खौफनाक घटनाक्रम सामने आएगा यह किसी ने नहीं सोचा था. बीती रात तेंदुए ने शिकार करते हुए 16 भेड़ों को मौत के घाट उतार दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश भी की जा रही है कि तेंदुआ एक था या उसकी संख्या ज्यादा थी.
शिवपुरी जिले में माधव राष्ट्रीय उद्यान है और यहां तेंदुए की बड़ी संख्या है. यहां तेंदुए अक्सर रिहायशी इलाकों में आते रहते हैं और कभी-कभी सड़क दुर्घटना का शिकार भी हो जाते हैं.
ये भी पढ़ें अपनी 25 सूत्रीय मांगों को लेकर आंगनवाडी कार्यकर्ताओं ने किया धरना-प्रदर्शन, पीएम के नाम सौंपा ज्ञापन