विज्ञापन
This Article is From Dec 09, 2024

IAS Transfer: MP में चली तबादला एक्‍सप्रेस, मोहन सरकार ने 15 आईएएस अधिकारियों का क‍िया ट्रांसफर

MP IAS Transfer: मध्य प्रदेश में 15 सीनियर आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर हुआ है.अरुण कुमार परमार को मुख्यमंत्री के उप सचिव के पद पर नियुक्त किया गया है. वहीं लोक निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव केसी गुप्ता हटा दिए गए हैं. 

IAS Transfer:  MP में चली तबादला एक्‍सप्रेस, मोहन सरकार ने 15 आईएएस अधिकारियों का क‍िया ट्रांसफर

MP IAS Transfer List: मध्य प्रदेश में मोहन सरकार ने 15 आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया है. लोक निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव केसी गुप्ता हटा दिए गए हैं.आदेश के तहत कई विभागों के सचिव, उपसचिव और आयुक्त बदले गए हैं. के सी गुप्ता को राज्यपाल का अपर मुख्य सचिव बनाया गया है. 

लोक निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव केसी गुप्ता हटा दिए गए हैं. नई पदस्थापना होने तक अपर मुख्य सचिव नीरज मंडलोई के पास विभाग का अतिरिक्त प्रभार रहेगा. बता दें कि केसी गुप्ता को पांच महीने में ही हटा दिया गया है. 

यहां जानिए किसे कहां का मिला प्रभार? 

के.सी गुप्ता को राज्यपाल के अपर  मुख्य सचिव के पद पर नियुक्त किया गया है. वहीं अरुण कुमार परमार को मुख्यमंत्री के उप सचिव के पद पर नियुक्त किया गया है. इससे पहले परमार अपर आयुक्त रीवा संभाग के पद पर तैनात थे. सुनील दुबे को जिला पंचायत भिंड के मुख्य कार्यपालन अधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है. आशीष तिवारी को मुख्य सचिव कार्यालय के उप सचिव के पद पर नियुक्त किया गया है. इससे पहले वो जल संसाधन विभाग के उप सचिव पद पर थे. 

मयंक अग्रवाल को मध्य प्रदेश पब्लिक हेल्थ सर्विसेज कॉरपोरेशन लिमिटेड के प्रबंध संचालक के पद पर नियुक्त किया गया है, जबकि नीतू माथुर को राजस्व रीवा संभाग के अपर आयुक्त को पद पर नियुक्त किया गया है.

इन अफसरों को इन विभागों में हुई नियुक्ति

मुकेश चंद्र गुप्ता- सचिव, मानव अधिकार आयोग

जगदीश कुमार गोमे- उप संचालक स्वास्थ्य सेवाएं

नीतू माथुर- अपर आयुक्त, रीवा

आशीष तिवारी- उप सचिव,मुख्यमंत्री

सुनील दुबे-मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत भिंड

ये भी पढ़े: MP Board: एमपी बोर्ड के परीक्षा पैटर्न में हुए बड़े बदलाव, इंटर-मैट्रिक का मॉडल पेपर-प्रश्न पत्र जारी


 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close