Amit Shah in Bhopal: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के दौरे पर अमित शाह ने भोपाल (Bhopal) में प्रबुद्धजनों के सम्मेलन को संबोधित किया. इससे पहले उन्होंने ग्वालियर (Gwalior) और खजुराहो (Khajuraho) में भी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. उन्होंने बूथ कार्यकर्ताओं से बात की और आगामी चुनाव को लेकर टिप्स दिए. साथ ही उन्होंने कांग्रेस (Congress) पर भी हमला बोला. अपने एमपी दौरे के साथ ही शाह ने लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के लिए प्रचार-प्रसार का बिगूल फूंक दिया है. भोपाल में सम्मेलन को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि 'हमने चुनाव को कभी सत्ता प्राप्त करने का जरिया नहीं माना है.'
'100 करोड़ वोटर तय करेंगे भारत का भविष्य'
रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भोपाल के दौरे पर रहे. यहां उन्होंने प्रबुद्धजनों के सम्मेलन को संबोधित करते हुए चुनाव से जुड़ी बात की. शाह ने कहा, '100 करोड़ मतदाता इस साल भारत का भविष्य तय करेंगे. हमने चुनाव को कभी सत्ता प्राप्त करने का जरिया नहीं माना है. बल्कि इसे हमेशा लोकतंत्र का उत्सव और जनसंपर्क का जरिया माना है. आप लोगों की जिम्मेदारी वोट देने के साथ-साथ जनमत बनाने की भी है.'
'10 साल में 10 पैसे के भ्रष्टाचार का आरोप भी नहीं'
शाह ने अपने संबोधन में कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, 'दुर्भाग्य से देश में आजादी के बाद के सारे चुनावों में जातिवाद, तुष्टिकरण, परिवारवाद और भ्रष्टाचार से जनमत को प्रभावित किया गया. पीएम मोदी ने इसको नष्ट किया है. 10 साल में नरेंद्र मोदी पर 10 पैसे का भी भ्रष्टाचार का आरोप नहीं हैं. किसी देश की हिम्मत नहीं है कि आज भारत की तरफ आंख उठाकर देख सके.'
ये भी पढ़ें :- भाई ही निकला भाई का कातिल! बचपन से बना रहा था समलैंगिक संबंध, और एक दिन...
'देश की सांस्कृतिक विरासत सबसे महत्वपूर्ण'
अमित शाह ने अपने संबोधन में देश की संस्कृति पर बात करते हुए कहा कि कांग्रेस की तुष्टिकरण की राजनीति हमारी सांस्कृतिक विरासत को दीमक की तरह खा गई. रामलला को भव्य मंदिर में विराजित करने के साथ पीएम मोदी ने नई संसद भवन में न्याय दंड स्थापित किया. साथ ही विश्व योग दिवस के जरिए योग को समग्र विश्व में प्रचारित किया गया. हमारी सरकार ने देश की सांस्कृतिक विरासत को ना सिर्फ बचाया है, बल्कि इसकी पहुंच को पूरी दुनिया तक किया है.
ये भी पढ़ें :- महाकाल मंदिर के पास चर्चित होटल पर चला नगर निगम का हथौड़ा, इसी बिल्डिंग से गिरकर हुई थी युवती की मौत