विज्ञापन

गुना में बोरिंग के खुले गड्ढे में गिरा मासूम बच्चा, रेस्क्यू जारी, पिपल्या गांव का मामला

Boy Fell In Borewell : गुना से एक बड़ी खबर है, पिपल्या गांव में बोरिंग के खुले गड्ढे में एक मासूम गिर गया है. घटनास्थल पर रेस्क्यू टीम पहुंची चुकी है. राहत और बचाव कार्य जारी है.

गुना में बोरिंग के खुले गड्ढे में गिरा मासूम बच्चा, रेस्क्यू जारी, पिपल्या गांव का मामला.

Guna 10 Year Old Boy Fell In Borewell : मध्य प्रदेश के गुना जिले में एक मासूम बोरिंग के खुले गड्ढे में गिर गया. घटना की सूचना मिलते ही  रेस्क्यू टीम पहुंची. राहत और बचाव कार्य जारी है. भोपाल से आई  NDRF की टीम ने मोर्चा थामा हुआ है. नाबालिग बच्चे का नाम सुमित पुत्र दशरथ मीना है. घटना स्थल पर CMHO , SDM , मेडिकल टीम समेत अन्य लोग मौजूद हैं. वहीं, 2 एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस मौके पर उपलब्ध हैं. खबर लिखे जाने तक चार घंटे से ज्यादा समय से बच्चा गड्ढे में फंसा हुआ है.

गांव में मचा हड़कंप

मिली जानकारी के अनुसार, बच्चे को नली के सहारे ऑक्सीजन दिया जा रहा है.कांग्रेस के नेता जयवर्धन सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचे हैं. बता दें, राघौगढ़ विधानसभा क्षेत्र के पिपल्या गांव में इस घटना के बाद लोगों के बीच हड़कंप मचा हुआ है.लोग मासूम की सांसों पर संकट देखकर उसके बचने के लिए प्रार्थना कर रहे हैं. भगवान से दुआएं मांग रहे हैं.

30  फीट से अधिक की जा चुकी है खुदाई

बोरवेल करीब 100 फीट गहरा है. लगभग 40 फीट बोरबेल में जाकर बच्चा रुक गया है.पुलिस और जिला प्रशासन की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन पर नजर बनाई हुई है. मशीनों की मदद से खुदाई की जा रही है.अभी तक करीब खुदाई  30  फीट से अधिक की जा चुकी है.  गुना अपर कलेक्टर, एसडीएम सहित आसपास के थाने की पुलिस फोर्स मौजूद है.

ये भी पढ़ें- PESA Act : CM मोहन के सख्त निर्देश, कहा- वन अधिकार और पेसा कानून के मामले जल्द सुलझाएं

ये भी पढ़ें- पहले तीन दोस्तों ने साथ में की ट्रैकिंग, फिर दो ने मिलकर ऐसे दिया दगा, पकड़े गए आरोपी

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close