विज्ञापन
This Article is From Mar 05, 2024

बैड कोलेस्ट्रॉल से आजादी चाहते हैं तो अपनायें ये मसाले, जो आपको रखेंगे हेल्दी

हाई कोलेस्ट्रॉल (High Cholesterol) से आज कई लोग परेशान हो रहे हैं. हम आपको किचन में ही रखें कुछ ऐसे मसाले (Spices) के बारे में बताने जा रहे हैं. जिनका सेवन करके आप शरीर में गुड कोलेस्ट्रॉल के लेवल को बढ़ा सकते हैं और बैड कोलेस्ट्रॉल से मुक्ति पा सकते हैं आइए जानते हैं कैसे..

बैड कोलेस्ट्रॉल से आजादी चाहते हैं तो अपनायें ये मसाले, जो आपको रखेंगे हेल्दी

Cholesterol: अनहेल्दी खानपान से और बिगड़ते लाइफस्टाइल से आपके शरीर में कई प्रकार की दिक्कतें होने लगती है और बॉडी में बैड कोलेस्ट्रॉल लेवल बढ़ने लगता है. हाई कोलेस्ट्रॉल (High Cholesterol) से आज कई लोग परेशान हो रहे हैं. हम आपको किचन में रखे कुछ ऐसे मसालों (Spices) के बारे में बताने जा रहे हैं. जिनका सेवन करके आप शरीर में गुड कोलेस्ट्रॉल के लेवल को बढ़ा सकते हैं और बैड कोलेस्ट्रॉल से मुक्ति पा सकते हैं आइए जानते हैं कैसे.

हल्दी

हर किसी की रसोई घर में हल्दी मौजूद होती है. शरीर में बैड कोलेस्ट्रॉल लेवल को घटाने में हल्दी आपकी मदद कर सकती है, इसमें करक्यूमिन नामक तत्व होता है, जो सूजन और कोलेस्ट्रॉल को कम करने में मदद करता है.

काली मिर्च 

काली मिर्च स्वाद बढ़ाने के साथ-साथ आपके सेहत के लिए भी बेहद जरूरी है. इसमें पिपरिन नामक तत्व होता है, जो लीवर में कोलेस्ट्रोल संश्लेषण के लिए ज़िम्मेदार एंजाइम की एक्टिविटी को कम करने में सहायता करता है. यह एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर होती है और इसका सेवन करने से पाचन तंत्र को सुचारु रूप से चलाया जा सकता है.

दालचीनी

सिनामालडिहाईड और सिनेमिक एसिड जैसे भरपूर तत्वों से भरपूर दालचीनी का सेवन करने से बॉडी में LDL कोलेस्ट्रॉल यानी बैड कोलेस्ट्रॉल लेवल घटाता है. जिससे आपका हार्ट हेल्दी रहता है.

कसूरी मैथी

खाने का जायका बढ़ाने के साथ-साथ कसूरी मेथी हेल्थ बेनिफिट के लिहाज से भी काफी फायदेमंद है. बेड कोलेस्ट्रोल यानी LDL के लेवल को कम करना, इसे खानपान में शामिल करने से आपका ब्लड शुगर लेवल भी कंट्रोल में रहता है.

यह भी पढ़ें: भूलकर भी खाली पेट न करें कॉफी या चाय का सेवन, इन गंभीर बीमारियों से पड़ सकता है पाला

Disclaimer: यहां पर दी गई घरेलू नुस्खों व आम जानकारी पर आधारित है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. ज्यादा जानकारी के लिए हमेशा किसी संबंधित विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. NDTV इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी का दावा नहीं करता है. 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close