Shadi tootne ki wajah kya hai: शादी के रिश्ते को जन्मों का पवित्र बंधन कहा जाता है, लेकिन आज के समय में यह परिभाषा धीरे-धीरे बदलती जा रही है. जनम-जनम का संबंध आज कल कुछ सालों में ही टूट जाता है. लगातार डाइवोर्स रेट बढ़ता जा रहा है. आज के दौर में शादियों के टूटने के मामले इतनी तेज़ी से बढ़ रहे हैं.आख़िर इसके पीछे की वजह क्या है? जो इतने प्यार भरे रिश्ते में कड़वाहट और दूरियां आ जाती है कि तलाक के अलावा लोगों के पास कोई विकल्प नहीं रहता है. हम आपको कुछ ऐसे ही कारणों के बारे में बताने जा रहे हैं कि आख़िर शादियां इतनी जल्दी क्यों (Why do marriages break so quickly) टूटती है...
बातचीत की कमी
पति पत्नी के बीच यदि सही तरीके से बातचीत नहीं होती है तो विचारों का आदान-प्रदान सही से नहीं हो पाता है. ऐसे में दूसरे की भावनाओं को समझने में मुश्किलात आती है. इसीलिए पति-पत्नी के बीच दूरियां बढ़ती है और तलाक की नौबत आ जाती है.
रिस्पेक्ट की कमी
शादी में पति-पत्नी के बीच मान-सम्मान का होना बहुत जरूरी है. यदि आप किसी रिश्ते में है और एक दूसरे का अपमान कर रहे हैं तो इससे प्यार कम होता जाता है और शादी टूटने लगती है.
विश्वास की कमी
विश्वास हर रिश्ते की नींव होती है. यदि आप किसी व्यक्ति के साथ कोई रिश्ता जोड़ते हैं तो उसमें विश्वास का होना बहुत ज़रूरी होता है. टूटे हुए विश्वास को तोड़ना आसान नहीं होता है इसीलिए ज़्यादातर कपल्स जब धोखा खाते हैं तो एक-दूसरे को छोड़ देते हैं.
पैसों की कमी भी है शादी टूटने की बड़ी वजह
आज के दौर में आर्थिक तंगी भी तलाक का एक बहुत बड़ा कारण बढ़ रही है. पति-पत्नी के बीच यदि पैसों की कमी की वजह से लगातार झगड़े होते हैं या एक-दूसरे के खर्चे पूरे नहीं हो पाते हैं तो तनाव इतना बढ़ जाता है कि रिश्ता बचा पाना मुश्किल होता है.
Disclaimer: यहां पर बताई गई बातें आम जानकारियों पर आधारित है. यह किसी भी तरह से योग्य राय का विकल्प नहीं है. ज्यादा जानकारी के लिए हमेशा किसी संबंधित विशेषज्ञ से परामर्श करें. NDTV इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी का दावा नहीं करता है.