Virat Kohli and Anushka Sharma Visited Premanand ji Maharaj in Vrindavan: भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा एक बार फिर आध्यात्मिक गुरु प्रेमानंद जी महाराज (Premanand ji Maharaj) से मिलने वृंदावन पहुंचे. दोनों ने मंगलवार को श्री हित राधा केली कुंज आश्रम में महाराज जी से आशीर्वाद लिया और वार्तालाप भी की. इस दौरान प्रेमानंद महाराज ने दोनों को गुरु और इष्ट का महत्व भी बताया. इस साल यह विराट और अनुष्का की प्रेमानंद महाराज से तीसरी मुलाकात है. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हालिया वनडे सीरीज के बाद विराट कोहली पत्नी के साथ महाराज के दर पर पहुंचे. इस दौरान दोनों बेहद भावुक और भक्ति में डूबे नजर आए.
Virat Kohli और Anushka Sharma मिलने आए पूज्य महाराज जी से pic.twitter.com/ND93dlFdwu
— Bhajan Marg (@RadhaKeliKunj) December 16, 2025
सोशल मीडिया में वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर इस मुलाकात की वीडियो और तस्वीरें वायरल हो रही हैं. वीडियो में कोहली और अनुष्का भक्ति में लीन नजर आ रहे हैं. प्रेमानंद महाराज जब प्रवचन दे रहे हैं, तो अनुष्का भावुकता से सुन रही हैं.
विराट कोहली ध्यानपूर्वक प्रेमानंद महाराज की बात सुन रहे थे. वहीं अनुष्का ने कहा, "हम आपके हैं, महाराज जी." इस पर प्रेमानंद महाराज ने कहा, "हम सब श्री जी के हैं. हम उनकी दिव्य सुरक्षा में रहते हैं. हम सब उनके बच्चे हैं."
प्रेमानंद महाराज ने उन्हें अपने कार्य क्षेत्र को भगवान की सेवा मानने, विनम्र रहने और नाम जप करने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि सफलता के बावजूद भगवान की प्राप्ति की इच्छा रखें. नाम जप हमेशा करते रहें और जिसने हमें दुनिया में भेजा, उसे देखने की लालसा मन में रखें.
उन्होंने खुद का उदाहरण देते हुए कहा, "मैंने आपका हाथ पकड़ा, मगर मेरा हाथ मेरे गुरुदेव ने पकड़ा है. गुरुदेव का इष्ट ने हाथ पकड़ा है. हम सब लाइन में हैं और एक दिन वहीं, पहुंच जाएंगे." इष्ट से भक्त का गहरा आध्यात्मिक रिश्ता होता है. इनकी पूजा-अर्चना में मन विशेष रमता है. इष्ट किसी भी रूप हो सकते हैं, जैसे भगवान शिव, विष्णु, गणेश, श्रीराम भक्त हनुमान या मां दुर्गा, लक्ष्मी, सरस्वती, काली या अन्य. विराट-अनुष्का अक्सर मंदिर और धार्मिक स्थल पर जाया करते हैं. इस साल उनकी प्रेमानंद महाराज से यह तीसरी मुलाकात है. पहले भी जनवरी और मई में उनसे मिल चुके हैं. वे बच्चों के साथ आशीर्वाद लेने पहुंचे थे.
यह भी पढ़ें : Premanand Maharaj Health Update: संत प्रेमानंद महाराज का स्वास्थ्य कैसा है? आश्रम ने जारी किया ये बयान
यह भी पढ़ें : 11वां अंतर्राष्ट्रीय वन मेला में 350 स्टॉल; देश भर के एक्सपर्ट्स जुटेंगे, औषधि से लेकर ये सबकुछ है खास
यह भी पढ़ें : MP के उप स्वास्थ्य केंद्रों पर अब सर्वाइकल कैंसर की प्रारंभिक जांच हो सकेगी; इमरजेंसी केयर भी मिलेगी
यह भी पढ़ें : Cabinet Decisions: मोहन सरकार का अस्थायी व स्थायी कर्मचारियों के लिए बड़ा ऐलान, कैबिनेट के प्रमुख फैसले