beauty facepack at home: चिलचिलाती धूप और गर्मी से त्वचा को बचाना बेहद ज़रूरी होता है. इस धूप में सूरज से निकलने वाली हानिकारक युवी किरणें त्वचा में जलन, रेडनेस और टैनिंग पैदा करती है. हालांकि धूप से होने वाले नुकसान से बचने के लिए लोग तरह-तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं और सबसे अधिक सनस्क्रीम का उपयोग करते हैं लेकिन इसके बावजूद स्किन को हेल्दी नहीं रख पाते हैं. क्योंकि इन प्रोडक्ट्स में हानिकारक केमिकल्स होते हैं. ऐसे में यदि आप घर पर फेसपैक बनाकर चेहरे पर अप्लाई करें (homemade facepack) तो इससे आपको कई प्रकार के फायदे हो सकते हैं. ब्यूटीशियन बबीता ने दूध से बनने वाले फेसपैक (face packs made from milk) के बारे में बताया है, जो इस गर्मी में आपकी त्वचा को ग्लोइंग (Glowing skin) बना सकते हैं. आइए जानते हैं इन फेसपैक्स के बारे में..
दूध और हल्दी
हल्दी में एंटी बैक्टीरियल और एंटी सेप्टिक गुण होते हैं. चेहरे पर हो रहे दाग-धब्बे, डार्क सर्कल, मुंहासों को दूर करने में हल्दी मदद करती है. साथ ही टैनिंग को भी दूर करती है. ऐसे में यदि आप दूध के साथ हल्दी को मिलाकर फेसपैक बना लें तो आपको नैचरल ग्लोइंग स्किन मिल सकती है.
कैसे बनायें फेसपैक
- इस फेसपैक को बनाने के लिए आप चार चम्मच दूध में आधा चम्मच हल्दी मिलाकर अच्छे से मिक्स कर लें,
- इस पेस्ट को अपने चेहरे पर अप्लाई करें और 15 मिनट के लिए लगा छोड़ दें,
- इसके बाद ठंडे पानी से चेहरा धो लें, इससे आपकी स्किन नैचुरली ग्लोइंग दिखने लगेगी.
एलोवेरा जेल और दूध
स्किन के लिए वरदान एलोवेरा जेल त्वचा संबंधी समस्याओं को तेज़ी से दूर करता है. ऐसे में यदि आप एलोवेरा को दूध के साथ मिलाकर त्वचा पर लगाएंगे तो ये काफी फायदेमंद होगा.
कैसे तैयार करें फेसपैक
- दूध के साथ एलोवेरा जेल मिलाकर फेसपैक तैयार करने के लिए 1 कटोरी में 1 चम्मच एलोवेरा जेल ले लें,
- इसमें 2 चम्मच कच्चा दूध डालें और इसे अच्छे से फेंट लें,
- मिक्स करने के बाद इसे फ्रिज में रख दें और इस फेसपैक को अपने चेहरे पर अप्लाई करें,
- 15 मिनट बाद जब ये सूख जाए तो इसे पानी से धो लें, आपकी त्वचा की टैनिंग चुटकियों में दूर होगी.
दूध और शहद
शहद त्वचा को मोस्टराइज करती है और दूध क्लींजर के रूप में काम करता है. यदि चेहरे को ग्लोइंग बनाना चाहते हैं तो दूध और शहद मिलाकर लगाएं.
कैसे तैयार करें इस फेसपैक को
- इसके लिए 4 चम्मच दूध में 1 चम्मच शहद मिलाकर अच्छे से मिक्स कर लें,
- फिर इसे अपने चेहरे पर अप्लाई करें और लगभग 15 मिनट बाद इसे धो लें,
- इससे आपकी त्वचा के दाग-धब्बे दूर हो जाएंगे और टैनिंग भी नहीं दिखेगी.
यह भी पढ़ें: छोड़िए पुराना तरीका ! बिना हीट-कर्लर के बालों को ऐसे करें कर्ली, जानिए टिप्स
(Disclaimer: यहां पर बताई गई बातें आम जानकारियों पर आधारित है. यह किसी भी तरह से योग्य राय का विकल्प नहीं है. ज्यादा जानकारी के लिए हमेशा किसी संबंधित विशेषज्ञ से परामर्श करें. NDTV इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)