विज्ञापन

Father's Day पर पापा के लिए बनाएं Eggless Chocolate Cake, रेसिपी जान लें यहां

यदि आप इस फादर्स डे (Fathers Day) पर अपने पापा के साथ रिश्तों में और ज़्यादा मिठास घोलना चाहते हैं तो पापा को घर पर ही अपने हाथो से चॉकलेट केक बनाकर खिला दें, इससे आपके पापा के चेहरे पर अलग ही स्माइल आ जाएगी और फादर्स डे (Fathers Day Celebration) का दिन भी खास हो जाएगा.

Father's Day पर पापा के लिए बनाएं Eggless Chocolate Cake, रेसिपी जान लें यहां
How To Make Chocolate Cake: फादर्स डे पर ये केक आपके पापा को कर देगा खुश

Eggless Chocolate Cake Recipe: हम अपनी ज़िंदगी पापा के बिना इमैजिन भी नहीं कर सकते हैं, पापा के साथ बच्चों का एक अलग ही खास रिश्ता होता है, वैसे तो हर दिन पापा को खुश करने के लिए हमें कुछ-कुछ करना चाहिए लेकिन पापा के लिए सबसे ख़ास होता है फादर्स डे, यदि आप इस फादर्स डे (Fathers Day) पर अपने पापा के साथ रिश्तों में और ज़्यादा मिठास घोलना चाहते हैं तो पापा को घर पर ही अपने हाथो से चॉकलेट केक बनाकर खिला दें, इससे आपके पापा के चेहरे पर अलग ही स्माइल आ जाएगी और फादर्स डे (Fathers Day Celebration) का दिन भी खास हो जाएगा, चलिए हम आपको इस केक को बनाने की विधि बता देते हैं..

चॉकलेट केक बनाने की इन सामग्री को करें इकठ्ठा

एक तिहाई कप Cocoa पाउडर,
एक तिहाई कप गर्म पानी,
एक तिहाई कप वेजिटेबल ऑयल,
आधा कप दही,
तीन चौथाई कप कैस्टर शुगर,
एक चम्मच कॉफी पाउडर,
आधा चम्मच बेकिंग पाउडर,
एक चौथाई कप बेकिंग सोडा,
तीन चौथाई कप मैदा

चॉकलेट केक बनाने की पूरी विधि 

  • एगलेस चॉकलेट केक बनाने के लिए सबसे पहले एक बर्तन में गर्म पानी लेकर इसमें Cocoa पाउडर और कॉफी पाउडर डालकर अच्छी तरीक़े से मिक्स कर लें,
  • इसका बाद इसका एक चिकना पेस्ट बना लें,
  • अब इसमें 4 में चीनी दही और वेजिटेबल ऑयल डालकर एक चम्मच की मदद से कुछ देर तक फेंट लें,
  • आप चाहें तो इस समय केक के बेटर में घी या बटर भी डाल सकते हैं,
  • पेस्ट को कुछ देर फेंटने के बाद इसमें बेकिंग पाउडर बेकिंग सोडा और मैदा मिक्स करके दोबारा फेंटें,
  • अब इस पेस्ट को छह मिनट के लिए माइक्रोवेव में रखें,
  • आपका स्पंजी एगलेस केक बनकर तैयार है,
  • आप इस केक पर चॉकलेट डालकर उसे गार्निश कर दें,
  • फादर्स डे पर अपने पापा को अपने हाथ से इस केक को खिलाएं तो उन्हें ये बहुत पसंद आएगा, आप डेकोरेशन के लिए केक ऊपर हैप्पी फादर्स डे या लव यू पापा लिख दें....

यह भी पढ़ें: Fathers Day Messages: फादर्स डे पर पापा को खुश करने के लिए भेजे मैसेज, पढ़ते ही आ जाएगी चेहरे पर मुस्कान

(Disclaimer: यहां पर बताई गई बातें आम जानकारियों पर आधारित है. यह किसी भी तरह से योग्य राय का विकल्प नहीं है. ज्यादा जानकारी के लिए हमेशा किसी संबंधित विशेषज्ञ से परामर्श करें. NDTV इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
युवाओं में क्यों में बढ़ रहे हार्ट अटैक के मामले? 5 बड़े कारण कोई नहीं बताएगा
Father's Day पर पापा के लिए बनाएं Eggless Chocolate Cake, रेसिपी जान लें यहां
Jyeshtha Purnima 2024: when-is-jyestha-purnima-2024-daan-rashi-anusar-karen-according-to-zodiac-sign, know from the Pandit ji what things should be donated
Next Article
Jyeshtha Purnima 2024: किस दिन पड़ रही है ज्येष्ठ पूर्णिमा, पंडित से जानिए किन चीजों का करना चाहिए दान
Close