
Karwa Chauth Gifts : पति की लम्बी उम्र, स्वास्थ्य और सम्पन्नता के लिए सुहागिन महिलाओं द्वारा करवा चौथ का व्रत आज रखा जाएगा है. इस मौके पर पति अपनी अपनी पत्नी को गिफ्ट भी देते हैं. हम आपको कुछ ऐसे गिफ्ट्स के बारे में जो आपके जेब पर भारी भी नहीं पड़ेंगे और पत्नी के दिल को छू जाएंगे.
पोर्ट्रेट फोटो
महिलाओं को अपनी खूबसूरती की तारीफ बहुत अच्छी लगती है. ऐसे में पत्नी का एक पोर्ट्रेट फोटो निकाल के रख लें. किसी फोटो स्टूडियो में इसका प्रिंटआउट निकाल कर, इसको एक बड़े से फ्रेम में लगवाएं और करवा चौथ के दिन अपनी पत्नी को गिफ्ट करें. आप चाहे तो अपनी शादी की कोई फोटो जिसमे पति पत्नी दोनों हो उस फोटो का भी यूज कर सकते हैं. घर की दीवार पर लटकी ये फोटो फ्रेम (Photo Frame) पत्नी को पल पल अपने पति के प्यार का अहसास कराएगी.
नेकलेस या पेन्डेन्ट
ये एक एवरग्रीन स्पेशल गिफ्ट है जिसे महिलाएं हमेशा पसंद करती हैं. ये ऐसी चीज है जो महिलाएं सिर्फ एक नहीं बल्कि कई सारे रखती हैं. इसलिए इसे किसी भी मौके पर दिया जा सकता है. अपने बजट के हिसाब से सोने, चांदी, डायमंड या प्लैटिनम का पेन्डेन्ट गिफ्ट कीजिये, आपकी पत्नी डेफिनेटली खुश हो जाएगी.
मिठाई, गुलाब का फूल
आमतौर पर महिलाओं को मिठाई पसंद होती है और गुलाब का फूल भी इन्हें काफी भाता है. रेड रोज रोमांस और स्नेह का प्रतीक भी है. आप चुनिंदा गुलाब से बना बुके लीजिये और इसके साथ अपनी पत्नी की मनपसंद मिठाई भी गिफ्ट कीजिए.
यह भी पढ़े : करवा चौथ पर पत्नी को करवाना है स्पेशल फील, तो इन 5 बॉलीवुड गानों पर बनाएं Reels
हाथ से लिखा लेटर
ये ओल्ड फैशन है लेकिन यकीन मानिये हाथ से लिखे लेटर (Love Letter) का असर सीधे दिल पर होता है. इसमें अपनापन झलकता है और नेचुरलनेस झलकती है. स्त्रियां इस बात से इम्प्रेस होती हैं कि उसके चाहने वाले ने उसे समय दिया. समय से ज्यादा कीमती कुछ नहीं. लेटर लिखने में समय लगता है और इसमें इंसान अपनी दिल की भावनाओं को उड़ेल देता है. इस करवाचौथ ग्रीटिंग्स कार्ड लाइए और उसपर अपने दिल की बात लिखिए और गुलाब का फूल और एक चॉकलेट कंटेनर के साथ पत्नी को बोलिये थैंक यू.
सरप्राइज डेट
इस करवा चौथ पर आप अपनी पत्नी को अपने खास समय का अनमोल तोहफा दे सकते हैं. पत्नी के लिए कोई सरप्राइज डेट प्लान करें और उन्हे ले जाये रात को व्रत तोड़ने के बाद आप उन्हें उनके पंसदीदा रेस्टोरेंट या फिर कैंडल लाइट डिनर (Candle Light Dinner) के लिए बाहर ले जा सकते हैं.
डिजाइनर साड़ी
करवा चौथ पर आप अपनी पत्नी को एक सुंदर डिजाइनर साड़ी और ज्वेलरी कलेक्शन भी गिफ्ट में दे सकते हैं. साड़ी पहनना लगभग हर महिला को पसंद होता है. किसी खास मौके पर आपकी दी हुई साड़ी उन्हें और स्पेशल महसूस करवाएगी.
डिजाइनर बैग
डिजाइनर बैग सबसे अच्छा करवा चौथ गिफ्ट है जो आप अपनी पत्नी को दे सकते हैं. बैग ऐसी चीज है जो हमेशा आपके पत्नी के पास रहेगी और उन्हें आपके प्यार का एहसास कराती रहेगी. इसलिए कोई प्यारा सा डिजाइनर बैग अपनी पत्नी को गिफ्ट करने का आइडिया अच्छा है.
यह भी पढ़े :Karwa Chauth Sargi and Puja Samagri List: पहली बार कर रही हैं करवाचौथ, काम आएगी ये लिस्ट