विज्ञापन

Kamika Ekadashi 2024: 30 या 31 जुलाई? किस दिन पड़ेगी कामिका एकादशी, महत्व जानिए यहां

Kamika Ekadashi: सावन में कामिका एकादशी भी पड़ती है, इस एकादशी को लेकर लोगों में कंफ्यूजन है कि यह किस तरह पड़ने वाली है, हम आपको बताते हैं कामिका एकादशी या 30 या 31 जुलाई 2024 में किस दिन पड़ेगी और इसकी पूजा विधि (Kamika Ekadashi Puja vidhi) और महत्व क्या है?

Kamika Ekadashi 2024: 30 या 31 जुलाई? किस दिन पड़ेगी कामिका एकादशी, महत्व जानिए यहां
Kamika Ekadashi 2024

Kamika Ekadashi Muhurat: हिन्दू धर्म में एकादशी (Kamika Ekadashi) का बहुत अधिक महत्व है और इन एकादशियों का महत्व और बढ़ जाता है, जब ये सावन के महीने में पड़ती है. एकादशी का दिन भगवान विष्णु के लिए समर्पित होता है और लोग उनकी पूजा अर्चना करते हैं. सावन में कामिका एकादशी भी पड़ती है, इस एकादशी को लेकर लोगों में कंफ्यूजन है कि यह किस तरह पड़ने वाली है, हम आपको बताते हैं कामिका एकादशी या 30 या 31 जुलाई 2024 में किस दिन पड़ेगी और इसकी पूजा विधि (Kamika Ekadashi Puja vidhi) और महत्व क्या है?

कामिका एकादशी मुहूर्त 

सावन माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि 30 जुलाई 2024 को शाम चार 04 कर 44 मिनट पर शुरू होगी और 31 जुलाई 2024 को दोपहर 03 बज कर 55 मिनट पर समाप्त होगी, एकादशी व्रत उदया तिथि से मान्य होता है ऐसे में कामिका एकादशी का व्रत 31 जुलाई 2024 को रखा जाएगा.

कामिका एकादशी पर कैसे पूजा करें Kamika Ekadashi Puja

स्वयं प्रभु श्री हरि ने कहा है कि कामिका एकादशी व्रत से कोई भी जीव कुयोनि में जन्म नहीं लेता है. इस दिन भगवान विष्णु को फल, दूध, पंचामृत और अन्य सामग्री चढ़ाकर पूजा करें, यानी पूरे दिन बिना पानी पिए विष्णु जी के नाम का स्मरण करें, एकादशी व्रत में ब्राह्मण भोजन एवं दक्षिण का भी बहुत अधिक महत्व होता है. इस प्रकार यह व्रत जो कोई करता है, उसकी मनोकामना पूरी हो जाती है.

कामिका एकादशी उपाय

कामिका एकादशी के दिन पूजा करते समय दक्षिणावर्ती शंख में जल भरकर भगवान विष्णु को चढ़ाएं और पूजा के बाद उसे पूरे परिवार के सदस्यों को प्रसाद के रूप में बांट दें, ऐसा करने से परिवार में ख़ुशहाली आती है.

कामिका एकादशी पर शाम को पीपल के वृक्ष पर जल चढ़ाएं और घी का दीपक विशेष रूप से जलाएं क्योंकि पीपल में भगवान विष्णु का वास होता है, ऐसा करने से कर्ज़ से मुक्ति मिलती है.

यह भी पढ़ें: Hariyali Amavasya 2024: सावन में किस दिन पड़ रही है हरियाली अमावस्या, सही तारीख, शुभ मुहूर्त, जानिए यहां

Disclaimer: (यहां दी गई जानकारी ज्योतिष व लोक मान्यताओं पर आधारित है. इस खबर में शामिल सूचना और तथ्यों की सटीकता के लिए NDTV किसी भी तरह की ज़िम्मेदारी या दावा नहीं करता है.)

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close