विज्ञापन

किचन में रखे डिब्बों में जम गई है चिकनाई? ये घरेलू उपाय आएंगे आपके काम

कई बार डिब्बों को तेज साफ करने के बाद उनकी चिकनाई नहीं निकलती है, डिब्बों में लगी इस चिपचिपी और ज़िद्दी चिकनाई को हटाने के लिए हम आपको घरेलू टिप्स (Gharelu Nushkhe) बता रहे हैं, इनका उपयोग करके आप डिब्बों को साफ़ कर सकते हैं.. 

किचन में रखे डिब्बों में जम गई है चिकनाई? ये घरेलू उपाय आएंगे आपके काम
Kitchen Cleaning Tips

Kitchen Cleaning Tips: घर का सबसे अहम हिस्सा घर का किचन होता है. रसोईघर को साफ करने में माताएं-बहनें ख़ूब मेहनत करती हैं. किचन में साफ सफ़ाई रखना बहुत ज़रूरी होता है. किचन में कई प्रकार के डिब्बे भी होते हैं, जिन्हें साफ रखना मुश्किल होता है लेकिन यदि डिब्बे गंदे हों तो इससे किचन की शोभा कम हो जाती है. कई बार डिब्बों को तेज साफ करने के बाद उनकी चिकनाई नहीं निकलती है, डिब्बों में लगी इस चिपचिपी और ज़िद्दी चिकनाई को हटाने के लिए हम आपको घरेलू टिप्स (Gharelu Nushkhe) बता रहे हैं, इनका उपयोग करके आप डिब्बों को साफ़ कर सकते हैं.. 

बेकिंग सोडा

किचन के डिब्बों को साफ करने के लिए बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए दो चम्मच बेकिंग सोडा पानी में मिला लें और इस मिश्रण को ब्रश या कॉटन की मदद से डिब्बों पर लगा दें, पेस्ट को 20 मिनट तक लगाने के बाद स्क्रब की मदद से आप डिब्बे को अच्छे से साफ़ कर लें और लास्ट में हल्के गुनगुने पानी से धो लें, आप देखेंगे कि डिब्बा चमचमा उठा है और इसकी सारी चिकनाई दूर हो गई है.

डिटरजेंट का घोल

डिब्बे को साफ करने के लिए गर्म पानी में डिटरजेंट का घोल बना लीजिए, अब इस मिश्रण को डिब्बे में डालकर कुछ देर के लिए रख दीजिए, इस पेस्ट की मदद से डिब्बे को रगड़कर साफ़ कर लीजिए, आप देखेंगी के डिब्बे के दाग भी निकल गए हैं और चिकनाई भी दूर हो गई है.

व्हाइट विनेगर

व्हाइट विनेगर से धब्बों को साफ करने के लिए पानी में दो बड़े चम्मच व्हाइट विनेगर डाल दें. अब इस पानी को स्प्रे करके ब्रश या कपड़े की मदद से साफ कर लें, अगर आप के डिब्बे बहुत ज़्यादा गंदे हैं तो एक घंटे के लिए इसे सिरके के पानी में छोड़ दें, इससे आपकी गंदी चिकनाई दूर हो जाएगी.

यह भी पढ़ें: नाक के जिद्दी ब्लैकहेड्स को चुटकी में करें दूर ! जानिए Home Remedies

(Disclaimer: यहां पर बताई गई बातें आम जानकारियों पर आधारित है. यह किसी भी तरह से योग्य राय का विकल्प नहीं है. ज्यादा जानकारी के लिए हमेशा किसी संबंधित विशेषज्ञ से परामर्श करें. NDTV इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
Seelan Rokne Ke Upay: बारिश में सीलन की बदबू से नहीं होना है परेशान तो अपना लें ये घरेलू उपाय
किचन में रखे डिब्बों में जम गई है चिकनाई? ये घरेलू उपाय आएंगे आपके काम
Luck of these 5 zodiac signs will open, Mercury is going to rise at the end of June
Next Article
इन 5 राशियों की खुल जाएगी किस्मत, जून के अंत में होने जा रहा है बुध का उदय
Close