विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Nov 07, 2023

सावधान! दोपहर का खाना खाते ही ऑफ‍िस में आ जाती है नींद? तो आप हैं इस बीमारी के शिकार

दोपहर में खाना खाने के बाद ही आपकी आंखें भारी हो जाती हैं. भरपेट खाने के बाद आपको एक चैन की नींद चाह‍िए होती है, तो आप एक बीमारी की गिरफ्त में हैं.

Read Time: 3 min
सावधान! दोपहर का खाना खाते ही ऑफ‍िस में आ जाती है नींद? तो आप हैं इस बीमारी के शिकार
सांकेतिक फोटो

Feel sleepy at work after having lunch : दोपहर में खाना खाने के बाद ही आपकी आंखें भारी हो जाती है. भरपेट खाने के बाद आपको एक चैन की नींद चाह‍िए होती है तो आप एक बीमारी की गिरफ्त में हैं. जी हां, खाने के बाद नशे सी हालत हो जाती है और आपको कैसे भी नींद चाह‍िए होती है, तो आप 'फूड कोमा' की बीमारी से जूझ रहे हैं. इसे मेडिकल भाषा में पोस्टप्रांडियल सोमनोलेंस कहा जाता है. आइए जानते हैं क‍ि 'फूड कोमा' या 'पोस्टप्रांडियल सोमनोलेंस' क्‍या है और ऐसा क्‍यों होता है?

खाने के बाद नींद क्यों आती है? 

खाना खाने के बाद नींद आना, आंखे भारी होना, बेहोशी जैसी स्थिति होने को 'पोस्टप्रांडियल सोमनोलेंस' कहा जाता है. लंच के बाद ब्लड सर्कुलेशन में बदलाव होने की वजह से यह समस्या होती है. ऐसे लोग जो सुबह के वक्त खाना नहीं खाते, दोपहर के खाने के बाद उनका ब्लड सर्कुलेशन स्लो हो जाता है. इसी की वजह से सुस्ती आती है और नींद लगती है. कुछ लोगों को कई-कई घंटे तक उबासी भी आती है.

किस वजह से होता है ऐसा?

खाना खाने के बाद स्लीप हार्मोन पर इसका असर होता है. पाचन प्रक्रिया में कई तरह के न्यूरोट्रांसमीटर रिलीज होते हैं. इसकी वजह से थकान और नींद लगने लगती है. कुछ रिसर्च में पाया गया है कि ये समस्या 2 से 4 घंटे तक रह सकती है. कुछ लोगों में तो एक घंटे में ही समस्या खत्म हो जाती है. अलग-अलग व्यक्ति में अलग-अलग यह समस्या होती है.

बन सकता है बीमारी की वजह 

आयुर्वेद में खाने के बाद सोने की आदत को खराब माना गया है क्योंकि इससे वजन बढ़ना, थायरॉइड की समस्या, डायबिटीज, हाई कोलेस्ट्रॉल हो सकता है. अचानक कफ बढ़ने से फूड कोमा होता है. इसी की वजह से शरीर में इंफ्लामेशन हो सकता है. न्यूट्रिशनिस्ट के मुताबिक, फूड कोमा के बाद नींद आना, आलस, थकावट, एनर्जी की कमी, फोकस ना कर पाना जैसे लक्षण दिखें, तो तुरंत डॉक्टर को दिखाएं.

फूड कोमा या पोस्टप्रांडियल सोमनोलेंस से बचने के तरीके 

  • दोपहर का लंच हल्का ही करें
  • खाने के कुछ मिनट बाद ही पानी पिएं 
  • खाने के बाद कुछ देर वॉक करें 
  • रात में कम से कम 7 घंटे जरूर सोएं
  • ये भी पढ़े :Singadey Ke Faydey: वेट कंट्रोल से लेकर स्किन में इलास्टिसिटी बढ़ाने तक... बड़े काम का है सिंघाड़ा

    MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

    फॉलो करे:
    NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
    डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
    Our Offerings: NDTV
    • मध्य प्रदेश
    • राजस्थान
    • इंडिया
    • मराठी
    • 24X7
    Choose Your Destination
    Close