
Diwali 2023 : दिवाली के त्योहार को मनाने के लिए लोग काफ़ी उत्साहित रहते हैं. दिवाली (Diwali 2023) के त्योहार में अब कुछ ही समय बाक़ी है, इस दिन माता लक्ष्मी (Laxmi Pooja) की कृपा पाने के लिए लोग तरह-तरह के उपाय करते हैं. हम आपको दीपावली के ख़ास मौक़े पर कुछ ऐसे उपाय बताने जा रहे हैं, जिससे आपको आर्थिक समस्याओं से मुक्ति मिल सकती है.
मंगल कलश
मंगल कलश के लिए आप कांस्य या ताम्र कलश में जल भरकर उसमें आम के पत्ते डाल दें और उसके ऊपर नारियल रख दें. कलश पर रोली स्वास्तिक का चिन्ह बनाकर उसके गले पर मौली बांध दें. इससे मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं.
चांदी की गढ़वी
चांदी का एक छोटा सा घड़ा जिसमें 10-12 तांबे, कांसे या पीतल के सिक्के रख सकते हैं. इसे घर की तिजोरी या किसी सुरक्षित स्थान पर रख दें. इससे घर में धन और समृद्धि बढ़ती है. इसीलिए दिवाली पर भी इसकी पूजा की जाती है.
सात मुखी दीपक
माता लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए उनके समक्ष 7 मुख वाला दीपक जलाना चाहिए, दीपक में घी का होना अनिवार्य है. दीपावली पर माता लक्ष्मी की मूर्ति के सामने 9 बाती वाली घी का दीपक जलाने से धन लाभ मिलता है.
रंगोली
पुरानी परंपराओं के अनुसार रंगोली का हिन्दू धर्म में और ख़ासकर दीपावली के त्योहार में अलग ही महत्व हैं. घर के मुख्यद्वार, देहरी, चौक और जहां माता लक्ष्मी की पूजा होनी हो...उसके पास रंगोली अवश्य बनाने चाहिए. ऐसा कहा जाता है कि माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं.
कौड़ियां
पीली कौड़ी को देवी लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है. कुछ सफ़ेद कौड़ियों को केसर या हल्दी के घोल में भिगोकर लाल कपड़े में बांधकर घर में स्थित तिजोरी में रखें. ये कौड़ियां धन लक्ष्मी को आकर्षित करती हैं.
लाल फूल
दिवाली में की जाने वाली माता लक्ष्मी की पूजा में लाल फूल ज़रूर चढ़ाना चाहिए. इससे मां लक्ष्मी बेहद प्रसन्न होती हैं, जिससे घर में धन की कमी नहीं होती है और घर में सकारात्मक ऊर्जा भी मिलती है.
यह भी पढ़ें : Diwali 2023 : इस बार मिठाई की जगह ट्राई कीजिए नमकीन, ये गिफ्ट्स भी बन सकते हैं यादगार