विज्ञापन

Lunar Eclipse 2025: साल का अंतिम चंद्र ग्रहण आज, जानें - क्या करें और क्या न करें

Last Chandra Grahan 2025: साल 2025 का अंतिम चंद्र ग्रहण आज, 7 सितंबर को लगने वाला है. इस दौरान, हिन्दू रीति-रिवाज में कुछ कार्यों पर प्रतिबंध माना जाता है. खास तौर से, गर्भवती महिलाओं को कुछ खास नियमों का पालन करना चाहिए. आइए आपको इसके बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं.

Lunar Eclipse 2025: साल का अंतिम चंद्र ग्रहण आज, जानें - क्या करें और क्या न करें
Lunar Eclipse 2025: चंद्र ग्रहण के दौरान क्या करें और क्या न करें

Chandra Grahan me kya kare: पूर्णिमा के दिन, जब पृथ्वी सूर्य और चंद्रमा के बीच से गुज़रती है और तीनों एक सीध में होते हैं, तो चंद्र ग्रहण लगता है. आंशिक चंद्र ग्रहण तभी होता है, जब चंद्रमा का एक भाग पृथ्वी की छाया से नीचे आता है और पूर्ण चंद्र ग्रहण तब होता है, जब पूरा चंद्रमा पृथ्वी की छाया से नीचे आता है. साल 2025 का अंतिम पूर्ण चंद्र ग्रहण 7-8 सितंबर 2025 को लगने वाला है. हिन्दू मान्यताओं में ग्रहण का बहुत महत्व है कई सारे नियम तय किए गए हैं. आइए आपको विस्तार से बताते हैं कि चंद्र ग्रहण 2025 के दौरान क्या करें और क्या न करें. साथ ही, चंद्र ग्रहण में प्रेगनेंट महिलाओं के लिए क्या नियम होते हैं.

भारत में इस समय नजर आएगा चंद्र ग्रहण 2025

ज्योतिर्विदों की मानें, तो साल 2025 के इस अंतिम चंद्र ग्रहण का असर भारत में भी देखने को मिलेगा. 7 सितंबर 2025 को चंद्र ग्रहण की शुरुआत रात 8 बजकर 58 मिनट से होगी. इसका मोक्ष, यानी समापन रात 2 बजकर 25 मिनट पर होगा. चंद्र ग्रहण की शुरूआत, मध्य और मोक्ष पूरे भारत में दिखाई देगी.

चंद्र ग्रहण 2025 के दौरान क्या-क्या कर सकते हैं?

  1. ध्यान और भक्ति - हिन्दू मान्यताओं के अनुसार, किसी भी प्रकार के ग्रहण के दौरान मेडिटेट करना और भजन-कीर्तन करना अच्छा माना जाता है. साथ ही, चंद्र देव के मंत्रों का भी जाप करना शुभ माना जाता है. 
  2. शुद्धिकरण जरूरी - मान्यताओं के अनुसार, चंद्र ग्रहण के पहले और ग्रहण खत्म होने के बाद नहाना जरूरी होता है. साथ ही, ग्रहण के बाद घर के मंदिर में रखी भगवान की प्रतिमा को गंगाजल से साफ करके शु्द्ध करने की भी मान्यता है.
  3. ग्रंथों का करें पाठ - चंद्र ग्रहण के दौरान लोगों को पवित्र ग्रंथों का पाठ करने की सलाह दी जाती है. इससे ग्रहण का असर कम होता है और मन शांत रहता है. साथ ही, मंत्रों का जाप भी करना चाहिए.
  4. कुशा के बीज का उपयोग - मान्यताओं के अनुसार, चंद्र ग्रहण के बाद बनाए जाने वाले किसी भी खाने के सामान में कुशा के बीज या तुलसी के पत्ते जरूर डालने चाहिए. इससे खाने की चीज शुद्ध हो जाती है.

चंद्र ग्रहण 2025: इन चीजों को करने से बचें

  1. इस दिन कोई भी शुभ कार्य शुरू करने से बचें, जैसे विवाह करना, गृह प्रवेश करना, नई कार खरीदना या नया करियर शुरू करना.
  2. ग्रहण के दौरान भोजन बनाने और खाने से बचें.
  3. ग्रहण या सूतक काल के दौरान किसी भी प्रकार के अंतरंग या शारीरिक संपर्क से बचें.
  4. ग्रहण के दौरान देवी-देवताओं की किसी भी मूर्ति को छूने से बचें. साथ ही, तुलसी के पौधे को न छुएं. ग्रहण के दौरान किसी भी मंदिर के अंदर जाने से बचें.
  5. ग्रहण के दौरान चाकू, कैंची, सुई आदि जैसे नुकीले या धारदार उपकरण रखने से बचें.

ये भी पढ़ें :- Chhattisgarh में कैंसर इलाज और शोध को मिलेगी नई दिशा, सीएम विष्णु देव साय ने किया एरोकॉन 2025 का शुभारंभ

चंद्र ग्रहण 2025 के दौरान गर्भवती महिलाओं क्या करें और क्या न करें

गर्भावस्था को एक संवेदनशील समय माना जाता है और माना जाता है कि ग्रहण का अजन्मे बच्चों पर अधिक प्रभाव पड़ता है. हालांकि, विज्ञान इन मान्यताओं का समर्थन नहीं करता, लेकिन सांस्कृतिक प्रथाएं अतिरिक्त सावधानी बरतने पर ज़ोर देती हैं.

  1. घर के अंदर रहें - हानिकारक प्रभावों से बचने के लिए गर्भवती महिलाओं को पूरे ग्रहण के दौरान घर के अंदर रहने की सलाह दी जाती है.
  2. नुकीली वस्तुएं न लाएं - कई परंपराओं में कहा गया है कि गर्भवती महिलाओं को ग्रहण के दौरान कैंची, चाकू या सुई का उपयोग करने से बचना चाहिए क्योंकि ये शिशु पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकते हैं.
  3. मंत्र जाप करें या धर्मग्रंथ पढ़ें - मन को शांत रखने और आध्यात्मिक साधना में लगे रहने की सलाह दी जाती है.
  4. सुरक्षात्मक ताबीज बांधें - कुछ परिवार आध्यात्मिक सुरक्षा के लिए मां की कलाई या कमर पर लाल धागा, कुशा या काले मोती बांधते हैं.
  5. ग्रहण के बाद विश्राम - ग्रहण समाप्त होने के बाद, स्नान करने, ताज़ा बना भोजन खाने और प्रार्थना करने से संतुलन और सकारात्मकता बहाल होती है.

ये भी पढ़ें :- शिक्षक दिवस पर अदाणी विद्या मंदिर में समारोह का भव्य आयोजन, 120 से अधिक शिक्षक सम्मानित

(Disclaimer : ऊपर दी गई सारी जानकारी हिन्दू मान्यताओं पर आधारित है. NDTV इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close