
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले के नजदीक के गांव छोटी कसरावद में नर्मदा नदी पुल से बुधवार सुबह एक 40 वर्षीय महिला ने छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना दीपावली के दूसरे दिन, पड़वा के अवसर पर हुई. मृतका की पहचान ग्राम कल्याणपुरा निवासी अंगूरबाला पति डॉ. कृष्णा लोनखेडे के रूप में हुई है. मृतका के दो बच्चे हैं. इनमें से एक पुत्र और दूसरी पुत्री है. पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार, बुधवार सुबह करीब 9:30 बजे अंगूरबाला अपने घर से स्कूटी लेकर निकलीं और नर्मदा पुल पर पहुंचीं. वहां उन्होंने स्कूटी खड़ी की और नदी में छलांग लगा दी. पुल से गुजर रहे लोगों ने यह दृश्य देखा और तुरंत नाविकों व पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची SDRF टीम ने नाव के माध्यम से महिला को नदी से बाहर निकाला और जिला अस्पताल बड़वानी पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
मृतका डॉ. अंगूरबाला राजपुर के ग्राम बोराली में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (CHO) के पद पर पदस्थ थीं. उनके पति डॉ. कृष्णा लोनखेडे इंदौर में बाल रोग विशेषज्ञ हैं. दीपावली मनाने के लिए दोनों अपने गृह ग्राम कल्याणपुरा आए हुए थे. इसी दौरान दोनों के बीच विवाद हो गया, जिसके बाद उन्होंने ये खौफनाक कदम उठा लिया.
ये भी पढ़ें- सीएम यादव को उमा भारती की सीख, 'माखन चोर' वाले बयान पर कहा- राजनेताओं को इससे बचना चाहिए
मृतका के पति डॉ. लोनखेड़े ने बताया कि सुबह मंगलसूत्र को लेकर पत्नी से मामूली बहस हुई थी. इसके बाद पत्नी नाराज होकर घर से स्कूटी लेकर निकल गई थी. उन्हें आशंका थी कि वह गुस्से में कोई गलत कदम उठा सकती हैं, इसलिए उन्होंने तत्काल डायल 100 और पुलिस को सूचना दी और खुद भी पीछे निकले, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी.
ये भी पढ़ें- Indore Viral Video: सोशल मीडिया पर वायरल हुआ युवती का बाइक स्टंट वीडियो, पुलिस ने की ये कार्रवाई