विज्ञापन

Ramdan In India:  सऊदी में नजर आया चांद, जानें भारत में कब से रखे जाएंगे रोजे ?

Ramdan Moon In India: सऊदी अरब में रमजान का चांद दिख गया है. इसलिए सऊदी में माह-ए-रमजान का पहला रोजा आज 1 मार्च 2025 को रखा जाएगा. आइए जानते हैं भारत में रोजे के शुरुआत कब से होगी? 

Ramdan In India:  सऊदी में नजर आया चांद, जानें भारत में कब से रखे जाएंगे रोजे ?

Roza Date 2025 In India : रमजान का चांद सबसे पहले सऊदी अरब में दिखाई देता है. शुक्रवार की शाम को पहला चांद दिखाई दे दिया है. यहां आज शनिवार एक मार्च से रोजे की शुरुआत हो रही है. जबकि भारत में शुक्रवार को रमजान का चांद नज़र नहीं आया है . ऐसे में यहां रोजे की शुरुआत दो मार्च रविवार से होगी.

दिल्ली-NCR में छाए बादल

दिल्ली समेत देश के किसी भी हिस्से में शुक्रवार को इस्लाम के मुकद्दस महीने रमजान का चांद नज़र नहीं आया है और पहला रोज़ा दो मार्च (रविवार) को रखा जाएगा. चांदनी चौक स्थित फतेहपुरी मस्जिद के शाही इमाम मौलाना मुफ्ती मुकर्रम अहमद ने बताया कि दिल्ली-NCR में सुबह से ही बादल छाए हुए थे, जिस वजह से यहां तो चांद नजर नहीं आया.

उन्होंने कहा कि गुजरात, बिहार, राजस्थान, उत्तर प्रदेश व हरियाणा समेत कई स्थानों पर संपर्क साधा गया, लेकिन चांद दिखने की कहीं से भी पुष्टि नहीं हुई.

अहमद ने कहा कि आम तौर पर गुजरात के कच्छ के इलाके में चांद नजर आ जाता है, लेकिन वहां से भी रमज़ान का चांद दिखने की कोई खबर नहीं है. उन्होंने कहा कि लिहाज़ा यह तय किया गया है कि पहला रोज़ा दो मार्च यानी रविवार को होगा. इस्लाम में एक महीना 29 या 30 दिन का होता है. महीने के दिनों की संख्या चांद दिखने पर निर्भर करती है. अहमद ने कहा कि शनिवार को इस्लामी कलेंडर के आठवें महीने ‘शाबान' की 30 तारीख है.

ये भी पढ़ें 

इन देशों में रमजान की तारीख

वहीं सऊदी अरब में रमजान का पहला रोजा आज शनिवार यानी 1 मार्च से रखा जाएगा. पाकिस्तान और बांग्लादेश में भी रमजान का चांद नजर नहीं आया इसलिए वहां भी पहला रोजा 2 मार्च से रखा जाएगा. वहीं यूएई, ब्रिटेन, अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया में भी 1 मार्च को पहला रोजा रखा जाएगा.

ये भी पढ़ें Panchayat By-Election: 81 दिनों के बाद हुई मतगणना, जानें इतने दिनों तक क्यों अटका था मामला ?

ये भी पढ़ें रात को डिलीवरी हुई सुबह अपनों को भी नहीं पहचान रहीं महिलाएं, अस्पताल में मचा हड़कंप

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close