Beauty And Lifestyle : चमकदार चेहरे (Glowing Face) की चाहत हर यंग लड़की और महिला (Young Girl And Women) में होती है. खूबसूरती चेहरा और स्किन पाने के लिए कई बार महिलाएं केमिकल युक्त ब्यूटी प्रोडक्ट्स (Chemical Beauty Products) इस्तेमाल करती हैं, जिसकी वजह से उनको स्किन संबंधित समस्याओं (Skin Problems) से भी जूझना पड़ता है. लेकिन क्या आप जानती हैं ग्लोइंग स्किन (Glowing Skin) के लिए ना सिर्फ फ्रूट्स बल्कि उनके छिलके भी बड़े कारगर होते हैं.
यह भी पढ़ें : Tips & Tricks : क्या आप भी गलत कंघी का करती हैं इस्तेमाल, इससे बढ़ सकता है हेयर फॉल
तरबूज दिलाएगा रिंकल से छुटकारा
तरबूज में पर्याप्त मात्रा में पानी मौजूद होता है. जो हेल्दी स्किन (Healthy Skin) के लिए काफी अच्छा होता है. क्या आप जानते हैं? तरबूज के छिलकों में लाइकोपीन और एंटी ऑक्सीडेंट पाए जाते हैं, जिससे चेहरे के रिंकल और फाइन लाइंस से भी छुटकारा मिल सकता है.
सेब से होगी टैनिंग दूर
स्किन फ्रेंडली फलों में सेब (Apple) का भी नाम आता है य ना सिर्फ आपकी सेहत के लिए अच्छा है बल्कि ग्लोइंग त्वचा (Glowing Skin) के लिए भी बेस्ट है. आपको जानकर हैरानी होगी किस सेब के छिलकों में न्यूट्रिशंस होते हैं. इसके छिलके में मौजूद विटामिन ए और सी (Vitamin A and C) आपके चेहरे के लिए एक अच्छा स्क्रब का काम कर सकते हैं. सेब के छिलके त्वचा पर लगाने से टैनिंग दूर होती है और ब्लड सरकुलेशन भी बढ़ता है.
अनार के छिलकों में होते हैं एंटीऑक्सीडेंट्स
अनार के छिलके में नेचुरल मॉइश्चराइजर सनस्क्रीन और फेस स्क्रब होता है. एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर अनार का छिलका बैक्टीरिया को दूर करने में मदद करता है, जिससे आपके चेहरे पर पिंपल्स नहीं होते हैं. इससे स्किन सेल्स भी बेहतर होती हैं.
पपीता : त्वचा की रंगत को निखारने में मददगार
पपीता एक ऐसा फल है जो स्किन केयर प्रोडक्ट्स में काफी ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है. पपीते में विटामिन ए मैग्नीशियम पोटेशियम और विटामिन B5 जैसे तत्व मौजूद होते हैं. त्वचा की रंगत को निखारने के लिए पपीते का छिलका आपकी मदद कर सकता है. पपीते को छीलकर उसके छिलके को फेस पर लगाने से स्किन सॉफ्ट होती है.
यह भी पढ़ें : tips and tricks : आपके घर की भी तुलसी जल्दी मुरझा रही है, तो करें ये उपाय
एवोकाडो : ड्राई स्किन में फायदेमंद
एवोकाडो के छिलके में अमीनो एसिड और विटामिन ई- विटामिन बी होता है. अगर आपकी स्किन ड्राई (dry skin) और रफ होती जा रही है तो एवोकाडो का छिलका आपके लिए कारगर साबित हो सकता है.
आम : कम करता है डॉर्क स्पॉट
आम फलों का राजा है. यह खाने में जितना स्वादिष्ट लगता है, उतना ही इसके छिलके आपकी मदद कर सकते हैं. आम के छिलकों से आपको डार्क स्पॉट कम करने में सहायता मिल सकती है, साथ ही आम के छिलकों के लगातार प्रयोग से आपकी स्किन चमकदार हो सकती है.