
बैकुंठपुर के स्वामी आत्मानंद हिंदी माध्यम स्कूल खरवत में उत्साह के साथ छत्तीसगढ़ के पारंपरिक त्यौहार हरेली तिहार एवं छत्तीसगढ़िया ओलंपिक 2023-24 का जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में बैकुंठपुर की विधायक अंबिका सिंहदेव एवं कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने छत्तीसगढ़ी महतारी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रजवलित तथा खेती किसानी से जुडे़ पारंपरिक औजारों की विधिवत पूजा अर्चना कर जनप्रतिनिधियों के साथ पौध रोपण किया.
बैकुंठपुर विधायक अंबिका सिंहदेव ने सभी को हरेली तिहार की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हरेली तिहार छत्तीसगढ़ के किसानों की पारंपरिक त्यौहार है, इस दिन किसान खेती-किसानी में काम आने वाले पारंपरिक औजार तथा गाय की पूजा करते हैै. उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा छत्तीसगढ़ की पारंपरिक खेल को बढावा देने के लिए छत्तीसगढ़ीया ओलंपिक की शुरूआत की है. अंबिका सिंहदेव ने सभी को इन खेलों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने तथा जिले का नाम प्रदेश स्तर पर रोशन करने को कहा.
कार्यक्रम में सीईओ जिला पंचायत डॉ.आशुतोष चतुर्वेदी, जनपद अध्यक्ष सौभाग्यवती कुसरो, जिला पंचायत उपाध्यक्ष वेदांती तिवारी, क्षेत्र के गणमान्य नागरिक श्री नजिर अजहर, सांसद प्रतिनिधि श्री प्रदिप गुप्ता, अन्य विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी, खरवत के सरपंच सहित स्कूली छात्र-छात्राएं एवं ग्रामीण जन के जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे.