विज्ञापन

कोरिया में कुएं का गंदा-बदबूदार पानी पीकर जी रहे लोग, बीमार होने पर भी नहीं कोई दूसरा विकल्प

कोरिया जिले के ग्राम पंचायत जिल्दा में पानी की समस्या बहुत गंभीर है. ग्रामीण कुएं का गंदा और बदबूदार पानी पीने को मजबूर हैं. जल जीवन मिशन के तहत गांव में नल कनेक्शन और पाइपलाइन बिछाई गई, लेकिन पानी की सप्लाई कभी शुरू नहीं हुई.

कोरिया में कुएं का गंदा-बदबूदार पानी पीकर जी रहे लोग, बीमार होने पर भी नहीं कोई दूसरा विकल्प

छत्तीसगढ़ में कोरिया जिले के ग्राम पंचायत जिल्दा में हालात इतने भयावह हैं कि 21वीं सदी में भी लोग कुएं का गंदा, बदबूदार और बीमारी फैलाने वाला पानी पीने को मजबूर हैं. एमपी के इंदौर में दूषित पानी से हुई मौतों की घटना जब से सामने आई है, लोगों में डर का माहौल है. गांव के लोगों के पास पानी के लिए कोई और भी विकल्प नहीं है, फिर भी वह गंदा पानी पीकर प्यास बुझा रहे हैं.

जल जीवन मिशन के नाम पर गांव में नल कनेक्शन, पाइपलाइन और एक बड़ी टंकी तो बना दी गई, लेकिन पानी की एक बूंद भी आज तक ग्रामीणों के घरों तक नहीं पहुंची. करोड़ों की योजनाएं जमीन पर दम तोड़ चुकी हैं और ग्रामीणों की प्यास बुझाने के बजाय फाइलों में ही सुखाई जा रही हैं. गांव में बने नल वर्षों से बेकार पड़े हैं. पाइपलाइन मवेशियों के बांधने से टूट चुकी हैं. टंकी सिर्फ फोटो खिंचवाने की एक सरकारी स्मारक बनकर रह गई है, नतीजा गांव के लोग आज भी मटमैला, कीचड़युक्त और संक्रमित पानी पीने को मजबूर हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

सरकार से भी लगाई गुहार

गांव के सरपंच नंदेश्वरी सिंह ने खुलकर स्वीकार किया कि उनके सरपंच बनने के बाद उन्होंने कई बार शासन प्रशासन से गुहार लगाई और दर्जनों आवेदन दिए, लेकिन सिर्फ आश्वासन मिलता है. गांव में लोग आज भी ढोडी का पानी पीते हैं, जो बिल्कुल पीने लायक नहीं रह गया है. बरसात में पानी इतना गंदा हो जाता है कि उल्टी, दस्त, चर्म रोग, डेंगू और अन्य बीमारियां बढ़ जाती हैं.

टंकी बनाकर करोड़ों के खर्च की बात करने वाली सरकारी एजेंसियां एक बूंद साफ पानी देने में असफल रही हैं. गांव की महिलाओं का दर्द और भी गंभीर है.

1 किमी दूर जाकर लाती हैं पानी

राजकुमारी ने बताया कि उन्हें रोजाना करीब 1 किलोमीटर दूर जाकर पानी भरना पड़ता है. कुएं का गंदा पानी पीने से बच्चे और बुजुर्ग बार-बार बीमार पड़ते हैं. फूल कुमारी ने बताया कि पानी इतना बदबूदार है कि शादी ब्याह जैसे कार्यक्रमों में गांव के लोग टैंकर से पानी मंगवाते हैं, क्योंकि कुएं का पानी छूने लायक भी नहीं होता.

स्थानीय ग्रामीण सुकुल सिंह ने कहा, यहां का पानी इतना मटमैला है कि उसे देखकर ही लोग बीमार पड़ जाएं. इसी पानी से खाना बनता है, बच्चे-बुजुर्ग पीते हैं और हर घर में कोई न कोई बीमार रहता है.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close