विज्ञापन
Story ProgressBack

मुरली मुकुट के मनोहर दर्शन के लिए पन्ना में हर साल उमड़ती है भीड़, जानिए होली से जुड़ी खास परंपरा 

Holi 2024 : हर साल की तरह इस साल की होली भी धूमधाम से मनाई गई. हर तरफ अलग-अलग रिवाज़ों के मुताबिक रंगोत्सव मनाया गया... लेकिन क्या आप जानते हैं मध्य प्रदेश के बुंदेलखंड समेत पन्ना में होली के दो दिन बाद एक अनोखा रिवाज है. जी हां, यहां की पुरानी परंपरा के मुताबिक, होली की दूज यानी कि दो दिन बाद भगवान श्री कृष्णा के सखी वेश में होली मनाई जाती है.

मुरली मुकुट के मनोहर दर्शन के लिए पन्ना में हर साल उमड़ती है भीड़, जानिए होली से जुड़ी खास परंपरा 
Know Your State : मुरली मुकुट के मनोहर दर्शन के लिए पन्ना में हर साल उमड़ती है भारी भीड़

Shree Krishana Temple in MP : हर साल की तरह इस साल की होली भी धूमधाम से मनाई गई. हर तरफ अलग-अलग रिवाज़ों के मुताबिक रंगोत्सव मनाया गया... लेकिन क्या आप जानते हैं मध्य प्रदेश के बुंदेलखंड समेत पन्ना में होली के दो दिन बाद एक अनोखा रिवाज है. जी हां, यहां की पुरानी परंपरा के मुताबिक, होली की दूज यानी कि दो दिन बाद भगवान श्री कृष्णा के सखी वेश में होली मनाई जाती है. सखी वेश में भगवान कृष्ण के दर्शन के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. इस मौके पर भक्तों ने मंदिर प्रांगण में जमकर होली खेली. बता दें कि भगवान श्री जुगल किशोर के सखी वेश के दुर्लभ दर्शन साल में सिर्फ एक बार होली के दूसरे दिन को होते हैं. इस मौके पर होली आधी रात से शुरू होकर दूसरे दिन 24 घंटे तक चलती है. हजारों साल पुरानी इस परंपरा का आज भी पालन किया जाता है. जानकारी के लिए बता दें कि इस तरह की होली मथुरा वृंदावन के बाद केवल पन्ना में खेली जाती है. 

क्या है मान्यता ? 

दरअसल, इस परंपरा को लेकर ऐसा कहा जाता है कि भगवान श्री कृष्ण जब गोपियों के साथ होली खेलने गए थे तो उन्हें राधा की पोशाक पहना दी गई थी और राधा को श्री कृष्ण की पोशाक पहने दी गई थी. तभी से यह परंपरा चली आ रही है. भगवान श्री कृष्ण के भक्तों को इस दिन का बेसब्री से इंतजार रहता है. पन्ना जिला में जुगल किशोर जी का मंदिर विश्व प्रसिद्ध है. इस मंदिर में जन्माष्टमी के दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने आते है. यही नहीं, मोहन यादव सरकार यहां उज्जैन की तर्ज पर महाकाल लोक जैसे जुगल किशोर लोक बनाने की तैयारी में है. इससे लोगो में बेहद खुशी और उत्साह का माहोल है.

Places to visit : अगर आप भी घूमने का बना रहे हैं प्लान तो MP की ये जगह हैं बेस्ट

इस त्यौहार के पीछे ये भी माना जाता है कि होली के दो दिन बाद भगवान श्रीकृष्ण अपने आराध्य के सखी वेश में दर्शन देते हैं.  जुगल किशोर के इस सखी वेश के दर्शन के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं. इस खास मौके पर सुबह से ही मंदिर पर आस्था का सैलाब उमड़ पड़ता है. हर भक्त भगवान मुरली मुकुट के सखी वेश को निहारने और उनके साथ होली खेले बिना खुद को रोक नहीं पाता. इस मौके पर  झांझ, मजीरों और ढोलक बजाए  जाते हैं. नाच गाने के साथ गुलाल उड़ा कर होली खेली जाती है. इसके बाद भक्तों को खास प्रसाद भी बांटा जाता है. मुरली मुकुट के इस खास रूप को देखने के लिए गुरुवार को भी बड़ी संख्या में भक्त मंदिर पहुंचें. 

Know Your State: कहीं गुमनाम-सी हो चली है...अकबर के नौ-रत्नों में से एक मुल्ला-दो प्याज़ा की मज़ार! 

 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
सीहोर में होली के दूसरे दिन खेली गई महादेव की होली, कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने बदली ये नवाबी परंपरा
मुरली मुकुट के मनोहर दर्शन के लिए पन्ना में हर साल उमड़ती है भीड़, जानिए होली से जुड़ी खास परंपरा 
Rang Panchami 2024: Indore Ger 2024 is being celebrated with Holkar Raj in the country's cleanest city Indore, CM Mohan Yadav got stung like this, see what he said
Next Article
रंगपंचमी 2024: देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में होलकर राज से निकल रही है गेर, CM पर ऐसे चढ़ा रंग
Close
;