
खंडवा: मध्यप्रदेश के खंडवा में एक 10 साल की नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. जब नाबालिग लड़की के पिता और भाई घर से बाहर गए हुए थे तभी पड़ोसी घर मे घुस गया और नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया. घर वापस आने पर बेटी ने पिता को पूरी बात बताई तो पिता ने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई. जब पुलिस आरोपी पड़ोसी को गिरफ्तार करने पहुंची तो वह बस में बैठ कर भाग गया. लेकिन पुलिस ने लगभग 90 किलोमीटर से ज्यादा पीछा कर उसे पकड़ लिया.
ये भी पढ़ें- जिम में लेग प्रेस मशीन की चपेट में आने से 7 साल के मासूम की मौत
मिली जानकारी के अनुसार 10 साल की मासूम के सिर से मां का साया उठ चुका था. जब भाई और पिता घर में नहीं थे, तो आरोपी घर में घुस गया. उसने दरवाजा लगाया और मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म किया. पिता घर लौटे तो दर्द से तड़प रही बच्ची ने पिता को पूरी बात बताई. इसके बाद पिता ने तत्काल पुलिस को सूचना दी.
बच्ची को उसके पिता शनिवार रात कोतवाली थाने लेकर पहुंचे और उन्होंने आरोपी बलीराम के खिलाफ बेटी के साथ दुष्कर्म करने की शिकायत दर्ज कराई. जिसके बाद टीआई बलराम सिंह राठौर ने पीड़िता को मेडिकल के लिए अस्पताल भिजवाया. बलीराम के खिलाफ दुष्कर्म, पॉक्सो, एससीएसटी समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें- श्योपुर : तहसीलदार अमिता सिंह ने कलेक्टर पर गंभीर आरोप लगाने के बाद दिया इस्तीफा
आरोपी घटना के बाद फरार हो गया. पुलिस ने उसकी लोकेशन निकाली तो पता चला कि वह बस से इंदौर की तरफ भाग रहा है. टीआई राठौर ने उसे पकड़ने के लिए हेड कांस्टेबल अमित यादव, लतेस सिंह और अनिल बछाने के साथ पुलिस जीप से निकले. लगभग 95 किलोमीटर तक पीछा करने के बाद चोरल में वह बस हाथ आई, जिसमें आरोपी बलीराम बैठा था.
कोतवाली थाना प्रभारी बलराम राठौड़ से बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. सोमवार को उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा. पुलिस जब आरोपी बलीराम को पकड़कर थाने लाई तो वह मुंह छिपाने लगा.