विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Aug 05, 2023

श्योपुर : तहसीलदार अमिता सिंह ने कलेक्टर पर गंभीर आरोप लगाने के बाद दिया इस्तीफा

कौन बनेगा करोड़पति के चौथे सीजन में 50 लाख रुपये जीतकर सुर्खियों में आई मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले की महिला तहसीलदार अमिता सिंह तोमर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने वरिष्ठ अफसरों पर लगातार अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए इस्तीफा दिया है.

श्योपुर : तहसीलदार अमिता सिंह ने कलेक्टर पर गंभीर आरोप लगाने के बाद दिया इस्तीफा
तहसीलदार अनीता सिंह तोमर ने केबीसी में लिया था हिस्सा
श्योपुर:

मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले की महिला तहसीलदार अमिता सिंह तोमर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. अमिता सिंह ने वरिष्ठ अफसरों पर लगातार अनदेखी का आरोप लगाते हुए इस्तीफा दिया है. अमिता ने कलेक्टर संजय कुमार के नाम से सौंपे गए त्याग पत्र में लिखा है कि उन्होंने लगातार हो रही उपेक्षा के चलते यह कदम उठाया है. उन्होंने आगे कहा कि बीते 3 साल से उनको तहसील ना देकर लूप लाइन माने जाने वाले विभागों का दायित्व सौंपा जा रहा था.

वरिष्ठ अफसरों पर अनदेखी का लगाया आरोप

तहसीलदार अमिता सिंह तोमर ने कहा कि मेरे सब्र का बांध उस समय टूट गया जब नवागत कलेक्टर संजय कुमार ने तहसीलों के कार्य विभाजन के दौरान भी मेरी अनदेखी की. उन्होंने वरिष्ठ अफसरों पर आरोप लगाते हुए कहा कि अफसरों ने कभी निर्वाचन की जिम्मेदार दी तो कभी SLR बनाया. जबकि तहसीलदार होने के बावजूद कलेक्टर ने उनके जूनियर और नायब तहसीलदारों को तहसीलदार के पद पर पोस्टिंग दी. ऐसी स्थिति में वह मानसिक रूप से परेशान हूं और खुद को अपमानित महसूस कर रही हूं.

h23h6nug

तहसीलदार अमिता सिंह तोमर ने कलेक्टर संजय कुमार के नाम त्याग पत्र लिखा है

KBC में 50 लाख रुपये जीतकर तहसीलदार सुर्खियों में आई थीं अमिता सिंह 

अमिता तोमर आगे लिखा कि उन्हें नई कलेक्टर से उम्मीद थी कि वह उन्हें न्याय देंगे, लेकिन अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के बहकावे में आने की वजह से उन्होंने भी न्याय नहीं दिया और इससे वह खुद को अपमानित महसूस कर रही है. बता दें कि तहसीलदार अमिता सिंह तोमर साल 2011 में सोनी टीवी के गेम शो कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) के चौथे सीजन में 50 लाख रुपये जीतकर सुर्खियों में आई थीं.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
भाई ने अश्लील फिल्म देखकर.... छोटी बहन का किया बलात्कार फिर माँ के सामने....
श्योपुर : तहसीलदार अमिता सिंह ने कलेक्टर पर गंभीर आरोप लगाने के बाद दिया इस्तीफा
Jabalpur Regional Industry Conclave CM Mohan Yadav inaugurated investors from these countries gathered
Next Article
Jabalpur Industry Conclave: CM मोहन यादव ने किया रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का उद्घाटन, इन देशों के निवेशक जुटे
Close
;