
जिले के बरही में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में आज केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर पहुंचे जहां कार्यकर्ताओ को सबोधित करते हुए कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी है और उनकी ऊर्जा की पार्टी है. हम सब भाजपा के कार्यकर्ता हैं. भाजपा एक ऐसी पार्टी है जो देश मे राष्ट्रवाद के नाम पर राजनीति करती है. मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में सभी भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए एक चुनौती है. यह चुनाव संजय पाठक या शिवराज सिंह चौहान या नरेंद्र सिंह तोमर का नही है बल्कि यह चुनाव भारतीय जनता पार्टी की है. भारतीय जनता पार्टी पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के विचारों की पार्टी है.
उन्होंने कहा कि आज भाजपा की सरकार में हर क्षेत्र में विकास हुआ है. उनका संकल्प है कि 2025 में 65 लाख हेक्टेयर में सिंचाई करेंगे. कृषि की विकास दर 18 प्रतिशत है जो सभी राज्यो से ज्यादा है. जनता के लिए कई योजनाएं बनी, घर घर शौचालय बना, घर-घर मे सिलेंडर पहुंचाया गया, हर गरीब को आवास देने का काम प्रधानमंत्री के नेतृत्व में किया गया.
मंच से कार्यकर्ताओ को सबोधित करते हुए उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि यदि कांग्रेस सड़क बनाती तो क्या भाजपा सरकार को सड़क बनाने आया काम करना पड़ता, यदि कांग्रेस घर घर मे बिजली देती तो क्या भाजपा सरकार को अधिक बिजली पैदा करना पड़ता। कांग्रेस की सरकार सभी क्षेत्रों में फेल हुई है.
इस दौरान कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने पत्रकारों से चर्चा में बोले कि एमपी में कांग्रेस की कृषक न्याय योजना झूठ की योजना है यह पुरानी है. पिछले चुनाव पर बेरोजगारी भत्ता और किसानों की कर्जमाफ़ी की बात हुई थी जो असत्य है, जनता सब समझ चुकी है.
आगामी 15 अगस्त से शुरू होने वाली कांग्रेस की पदयात्रा पर तोमर ने कहा कि कांग्रेस की पहली पदयात्रा भी फेल हो गई थी और दूसरी यात्रा भी फेल हो जाएगी. कर्नाटक चुनाव के कांग्रेस की जीत पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि किसी एक स्थान में चुनाव जीतने से कोई फर्क नही पड़ता पिछली बार छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव हारने के बाद लोकसभा चुनाव में भाजपा जीती थी.