विज्ञापन
This Article is From Jul 22, 2023

कटनी में बाघ को देख जान बचाने के लिए पेड़ पर चढ़ा किसान

कटनी में एक किसान बाघ को देखकर अपनी जान बचाने के लिए पेड़ पर चढ़ गया, जिसके बाद किसान ने इलाके में बाघ होने की सूचना आवाज़ देकर ग्रामीणों को दी. ग्रामीणों द्वारा शोर किए जाने के बाद बाघ मौके से जंगल की ओर भाग गया.

कटनी में बाघ को देख जान बचाने के लिए पेड़ पर चढ़ा किसान
बाघ के डर से पेड़ पर चढ़ा किसान
कटनी: मध्य प्रदेश के कटनी जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां बरही वन परिक्षेत्र अंतर्गत कुठिया महंगवा में एक किसान के सामने बाघ आ जाने से वह अपनी जान बचाने के लिए पेड़ पर चढ़ गया. जिसके बाद किसान ने बाघ होने की जानकारी आवाज़ लगाकर ग्रामीणों को दी. किसान द्वारा बाघ की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने शोर मचाना शुरू किया, जिसे सुनकर बाघ मौके से जंगल की तरफ भाग गया, तब जाकर पेड़ पर चढ़े किसान ने राहत की सांस ली.

ये भी पढ़ें : सूरजपुर : अवैध नशीली दवाओं के इंजेक्शन के जखीरे को पुलिस ने पकड़ा, तीन गिरफ्तार

दरअसल, कुठिया महंगवा निवासी किसान बलिराम काछी अपने खेत से घर लौट रहा था, तभी लौटते समय उसका सामना बाघ से हो गया. बाघ को देख अपनी जान बचाने के लिए वह पेड़ पर चढ़ गया और ग्रामीणों को पेड़ से ही आवाज लगाते हुए उसने वहां बाघ के होने की जानकारी दी. जिसके बाद ग्रामीणों की शोरगुल से बाघ जंगल की ओर चला गया.

ये भी पढ़ें : सतना : खेत में मिला हत्या के आरोपी का शव, पुलिस जांच में जुटी

वहीं, ग्रामीणों ने बाघ की मौजूदगी की सूचना तुरंत वन विभाग की टीम को दी, जिसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची, साथ ही रेंजर डॉ. गौरव सक्सेना, डिप्टी रेंजर राम यश मिश्रा, बीट गार्ड चंचल पांडे ने ग्रामीणों से बातचीत की. इस दौरान ग्रामीणों से वन क्षेत्र में प्रवेश नहीं करने की अपील की गई ताकि कोई जनहानि न हो.

 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close