विज्ञापन
This Article is From Jul 22, 2023

सूरजपुर : अवैध नशीली दवाओं के इंजेक्शन के जखीरे को पुलिस ने पकड़ा, तीन गिरफ्तार

सूरजपुर कोतवाली पुलिस ने अवैध नशीली दवाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक नबालिग समेत दो महिला आरोपियों को गिरफ़्तार किया है. साथ ही पुलिस ने पांच लाख रुपए की कीमत के निग इंजेक्शन भी बारामद किए हैं.

सूरजपुर : अवैध नशीली दवाओं के इंजेक्शन के जखीरे को पुलिस ने पकड़ा, तीन गिरफ्तार
अवैध नशीली दवाओं के साथ तीन गिरफ्तार
सूरजपुर: छत्तीसगढ़ की सूरजपुर कोतवाली पुलिस ने अवैध नशीली दवाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. जहां एक नबालिग, दो महिला आरोपी को गिरफ़्तार किया गया है. जिनके पास से लगभग पांच लाख रुपए कीमत के 950 निग इंजेक्शन बारामद किए गए हैं. 

ये भी पढ़ें : सतना : खेत में मिला हत्या के आरोपी का शव, पुलिस जांच में जुटी

दरअसल, पुलिस पेट्रोलिंग के दौरान संदिग्ध कार को रुकवाया गया था, जिसमें कार सवार एक आरोपी फरार हो गया. वहीं कार में से नशीली दवा को बरामद किया गया. साथ ही नशीली दवा के ग्राहक को कोरिया जिले से गिरफ्तार किया गया, जहां नशीली दवाओं को झारखंड राज्य से लाकर सूरजपुर और कोरिया जिले में खपाने की तैयारी थी. वहीं पुलिस ने मामले में एक नाबालिग और दो महिला आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और फरार आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें : शिवपुरी : लिफ्ट देने के बहाने महिला के साथ गैंगरेप, चार आरोपी गिरफ्तार

कोरिया जिले से महिला ग्राहक की गिरफ्तारी

पुलिस पेट्रोलिंग के दौरान कार सवार एक आरोपी कार छोड़कर फरार हो गया था, जिसके बाद कार में सवार महिला आरोपी से पूछताछ में पता चला कि कोरिया जिले के ग्राहक के लिए झारखंड राज्य से नशीली दवा का इंजेक्शन लाकर देना था. ऐसे में पुलिस ने कोरिया जिले में जाकर आरोपी महिला ग्राहक को गिरफ्तार कर लिया.

मामले में जिले के एसपी आई के एलिसेला ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है. वहीं एसपी ने नशीली दवाओं के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी रखने की बात कही है. साथ ही उन्होंने लोगों से भी नशे के खिलाफ आवाज़ उठाने की अपील की है.

 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close