विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Aug 01, 2023

कांकेर : विधानसभा चुनाव की तैयारी, नक्सल प्रभावित क्षेत्र में होंगे 32 नए मतदाता केंद्र

जिले के तीनों विधानसभा में कुल मतदाताओं की संख्या आज की तारीख में 5 लाख 242 हजार 100 है. जिसमें महिला मतदाता 2 लाख 66 हजार 331, पुरुष मतदाता 2 लाख 75 हजार 758 और तृतीय लिंग मतदाताओ की संख्या 11 है.

Read Time: 3 min
कांकेर : विधानसभा चुनाव की तैयारी, नक्सल प्रभावित क्षेत्र में होंगे 32 नए मतदाता केंद्र

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर से प्रशासन ने कमर कस ली है. कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका शुक्ला ने आज प्रेसवार्ता कर आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम अनुसार फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण की जानकारी साझा की. नए मतदाताओं को जोड़ने सहित त्रुटि सुधार को लेकर विभिन्न कार्यक्रम महीने भर चलाये जाने की बात कही. जिसमे अनुरोध रैली, जोहार मतदाता, ग्राम सभा मे संकल्प पत्र, आदिवासी दिवस के दिन कमार जनजाति के साथ ईवीएम तिहार, सोशल मीडिया कोलैबोरेशन, बीएमओ द्वारा सभी मतदान केंद्रों में बैठ कर निराकरण, कॉलेज व स्कूल में नारा लेखन, आश्रम में पुराने मतदाताओं का सम्मान सहित विभिन्न कार्यक्रम चलाये जाएंगे.

जिले के तीनों विधानसभा में कुल मतदाताओं की संख्या आज की तारीख में 5 लाख 42 हजार है. जिसमें महिला मतदाता 2 लाख 66 हजार 331, पुरुष मतदाता 2 लाख 75 हजार 758 और तृतीय लिंग मतदाताओ की संख्या 11 है.

जिले के तीनों विधानसभा में कुल मतदाताओं की संख्या आज की तारीख में 5 लाख 42 हजार 100 है. जिसमें महिला मतदाता 2 लाख 66 हजार 331, पुरुष मतदाता 2 लाख 75 हजार 758 और तृतीय लिंग मतदाताओ की संख्या 11 है. सभी मतदाताओ के लिए पूर्व में 695 मतदान केंद्र बनाये गए थे. लेकिन इस बार मतदाताओं की सुविधा के लिए निर्वाचन आयोग ने मंजूरी देते हुए विधानसभा निर्वाचन के लिए  32 नए मतदान केंद्र बनाए गए है. जिसमे आंतगढ़ में 12, भानुप्रतापपुर में 5 औऱ कांकेर विधानसभा में 15 नए मतदान केंद्र बनाए गए है, वर्तमान में कुल मतदान केंद्रों की संख्या 727 हो गई है.

lrt2ecig

कांकेर ज़िले में कल से प्रारंभ हो रहे एसएसआर कार्यक्रम हेतु स्वीप गतिविधियों का ज़िला स्तरीय स्वीप कोर कमिटी द्वारा आज बीएलओ संकल्प चक्र से आग़ाज़ किया गया. ज़िला कलेक्ट्रेट में एसएसआर के संबंध में  कांकेर विधानसभा के सभी बीएलओ की समीक्षा के उपरान्त बीएलओ संकल्प चक्र निर्मित कर आज ज़िला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर कांकेर डॉ. प्रियंका शुक्ला द्वारा स्वयं एसएसआर के दौरान अपने उत्तरदायित्व पूर्ण निष्ठा से निर्वहन करने के लिए सभी बीएलओ को संकल्प दिलाया गया.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close