विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Nov 09, 2023

SBI Recruitment 2023: SBI ने 2000 से भी ज्यादा पदों के लिए निकाली वैकेंसी, ऐसे करें अप्लाई

RECRUITMENT OF PROBATIONARY OFFICERS 2023: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) ने कई पदों के लिए भर्ती निकाली है. इसके लिए 2 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती की जाएगी. इच्छुक अभ्यर्थी इस आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in  पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

Read Time: 3 min
SBI Recruitment 2023: SBI ने 2000 से भी ज्यादा पदों के लिए निकाली वैकेंसी, ऐसे करें अप्लाई

SBI Bank Vacancy 2023: अगर आप अच्छे रोजगार की तलाश में है और बैंकिंग (Banking Sector) के क्षेत्र में काम करना चाहते हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है. दरअसल, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) ने कई पदों के लिए भर्ती निकाली है. इसके लिए 2 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती की जाएगी. इच्छुक अभ्यर्थी इस आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in  पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

SBI Recruitment 2023: अप्लाई करने की तारीख

7 नवंबर से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.
27  नवंबर इस आदेवन के लिए आखिरी तारीख है. 

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन (Eligibility for SBI Bank Vacancy 2023)

इस पोस्ट पर आवेदन करने के लिए आपके पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या किसी अन्य उच्च शिक्षा संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री होना चाहिए. साथ ही किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था से 1 साल का कंप्यूटर में डिप्लोमा होना चाहिए.

आयु सीमा (Age limit for SBI PO Application 2023 )

इस पोस्ट पर अप्लाई करने के लिए आपकी उम्र 21 साल से 30 साल के बीच होनी चाहिए. हालांकि, आरक्षित वर्गों को अधिकतम आयु सीमा में कुछ छूट दी जाएगी.जिसके लिए आपको एसबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर डिटेल्स देखना होगा.

आवेदन शुल्क (Application Fee) 

इस पोस्ट के लिए अगर आप आवेदन करना चाहते हैं, तो सामान्य उम्मीदवारों को 750 रुपये देने होंगे. वहीं, अगर आप  ओबीसी, ईडब्ल्यूएस, एससी वर्ग से हैं, तो आपको कोई फीस देने की जरूरत नहीं है. 

कितनी मिलेगी सैलरी (Salary)

इस परीक्षा में पास होने के बाद आपको 36,000 सैलरी से लेकर 63,840 रुपये तक की सैलरी मिलेगी.

ये भी पढ़ें- IGKV Vacancy 2023: कृषि विश्वविद्यालय छत्तीसगढ़ में 12वीं पास के लिए आई वैकेंसी, ऐसे करें अप्लाई
 

ऐसा होगा सिलेक्शन (Selection Process)

इसके लिए सबसे पहले लिखित परीक्षा (Prelims) ली जाएगी. इसके बाद मेंस परीक्षा ली जाएगी. उसके बाद साइकोमेट्रिक टेस्ट लिया जाएगा. इन सभी में सफल होने के बाद आप नौकरी के हकदार हो जाएंगे. 

ऐसे करें आवेदन (Application Process of SBI PO Application 2023)

आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं.
होम पेज पर आपको career का ऑप्शन दिखेगा.
उस पेज पर Current Openings पर क्लिक करें.
इसके बाद आपको RECRUITMENT OF PROBATIONARY OFFICERS' पर क्लिक करना होगा.
वहां आपको सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा.
इसके बाद आपको फॉर्म भरने का ऑप्शन दिखेगा.
उस फॉर्म को भरें और पेमेंट कर सब्मिट कर दें.
अब फॉर्म का एक प्रिंट आउट अपना पास रख लें.
फॉर्म भरने के बाद पेमेंट ऑनलाइन मोड से ही स्वीकार्य होगा.

इच्छुक अभ्यर्थी अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in को जरूर देखें.

ये भी पढ़ें- MPPSC Exam: एमपीपीएससी में वैज्ञानिक अधिकारी के पदों पर होंगी नियुक्ति, जानें डिटेल्स

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close