
MPPSC Prelims Result 2023: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने हाल ही में राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2022 के परिणाम जारी करने की घोषणा की है. जिन उम्मीदवारों ने मध्य प्रदेश स्टेट प्रीलिमिनरी एग्जामिनेशन की परीक्षा दी है, वे अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in से चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. मुख्य परीक्षा के लिए कुल 10,351 उम्मीदवार सफलतापूर्वक अर्हता प्राप्त कर चुके हैं. परीक्षा का आयोजन मई महीने में किया गया था, जिसमें बड़ी संख्या में उम्मीदवारों ने भाग लिया था. बता दें कि इस भर्ती अभियान का लक्ष्य राज्य में 457 रिक्तियों को भरना है.
मुख्य परीक्षा
एमपीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा/लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को परीक्षा के अगले प्रत्येक चरण यानी मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार में सम्मिलित किया जाएगा. आयोग ने अभी तक एमपीपीएससी मुख्य परीक्षा की तारीखों की जानकारी नहीं दी है. उम्मीद है कि आयोग जल्द ही इस संबंध में सूचना जारी की जाएगी.
एमपी स्टेट प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन 52 जिलों में किया गया था. यह परीक्षा राज्य भर में हुई थी. आयोग ने प्रारंभिक परीक्षा रविवार, 21 मई, 2023 को दो सत्रों में आयोजित की थी. परीक्षा दो सत्र में हुई थी. एक सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी दोपहर 2.15 बजे से शाम 4.15 बजे तक।पहले क्यूश्चन पेपर में उम्मीदवारों को जनरल स्टडीज और दूसरे क्यूश्चन पेपर में जनरल एप्टीट्यूड टेस्ट से प्रश्नों को पूछा गया था.
एमपीपीएससी प्रीलिम्स रिजल्ट ऐसे चेक करें | How to check MPPSC Prelims Result 2023
सबसे पहले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाएं.
इसके बाद होमपेज पर State Service Prelims Result 2023 लिंक पर क्लिक करें.
ऐसा करने पर पीडीएफ फाइल स्क्रीन पर आ जाएगा.
अब पीडीएफ फाइल डाउनलोड कर सेव करें.
इसके बाद एमपीपीएससी रिजल्ट का प्रिंट निकालें और भविष्य के लिए संभालें.