विज्ञापन

सरकारी नौकरी का मौका ! 10वीं पास वाले भी कर सकते हैं अप्लाई, देखें डिटेल

Sarkari Naukari : आवेदन करते समय सभी गाइडलाइन को ध्यान से पढ़ें और चेक करना न भूलें कि आप Eligibility को पूरा करते हैं. ये भर्ती आपके लिए सरकारी नौकरी पाने का बेहतरीन मौका हो सकती है इसलिए समय पर आवेदन करें.

सरकारी नौकरी का मौका ! 10वीं पास वाले भी कर सकते हैं अप्लाई, देखें डिटेल
सरकारी नौकरी का मौका ! 10 पास वाले भी कर सकते हैं अप्लाई, जानिए कैसे

FCI Recruitment : अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश में हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है. भारतीय खाद्य निगम (FCI) ने 33,566 पदों पर भर्तियां निकाली हैं. यह भर्तियां हेल्पर और सुपरवाइजर के पदों के लिए होंगी. आवेदन करने के लिए आपको FCI की आधिकारिक वेबसाइट  fci.gov.in.पर जाना होगा. भारतीय खाद्य निगम (FCI) ने 33,566 हेल्पर और सुपरवाइजर पदों के लिए भर्ती निकाली है. यह सरकारी नौकरी पाने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए एक सुनहरा अवसर है. इच्छुक उम्मीदवार FCI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भर्ती से जुड़ी पूरी जानकारी ले कर सकते हैं. नीचे Eligibility, आवेदन शुल्क और आवेदन प्रक्रिया की मुख्य जानकारी दी गई है.

कब से कब तक कर सकते हैं आवेदन ?

जानकारी के लिए बता दें कि आवेदन 1 दिसंबर 2024 से शुरू होंगे. जबकि आखिरी तारीख 31 दिसंबर 2024 है. इसके तहत हेल्पर और सुपरवाइजर दो पदों पर भर्तियां निकाली गई है. इसमें करीब 33,566 पदों पर नियुक्ति की जाएगी. इसमें वेतन की बात की जाए तो ₹8,100 से ₹29,950 तक संभावित वेतन दिया जाएगा. नौकरी के स्थान की बात की जाए तो पूरे भारत में वैकेंसी निकाली गई है.

पात्रता (Eligibility) क्या होगी ?

हेल्पर के लिए 10वीं पास होना जरूरी है. जबकि सुपरवाइजर के पद के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बैचलर डिग्री होना जरूरी है. आयु सीमा की बात करें तो आवेदकों की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 27 वर्ष होनी चाहिए. SC/ST/OBC/ दिव्यांग (PwD) उम्मीदवारों को सरकार के नियमों के अनुसार आयु में छूट मिलेगी.

आवेदन शुल्क कितना देना पड़ेगा ?

आवेदन शुल्क यानी कि ऐप्लिकेशन फीस की बात की जाए तो सामान्य/OBC/EWS के लिए ₹500 जमा कराने पड़ेंगे. SC/ST/ दिव्यांग और पूर्व सैनिक के उम्मीदवारों के लिए कोई शुल्क नहीं रखा गया है. अब सवाल उठ रहा होगा कि कैसे करें आवेदन? तो बता दें कि आवेदन प्रक्रिया बहुत आसान है. बस नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें:

आवेदन करना कैसे है ?

वेबसाइट पर जाएं फिर आवेदन लिंक पर क्लिक करें. इसके बाद रजिस्ट्रेशन करें और लॉगिन करके फॉर्म भरें. फिर दस्तावेज अपलोड करें. अब फीस जमा करें और फॉर्म चेक करके सबमिट कर दें. इसके बाद प्रिंटआउट लें. आइए अब इसे स्टेप बाय स्टेप समझ लेते हैं. 

  • FCI की ऑफिशियल वेबसाइट fci.gov.in. पर जाएं.
  • होमपेज पर 'FCI Recruitment 2024 Apply Online' लिंक पर क्लिक करें.
  • मोबाइल नंबर और ईमेल ID के जरिए रजिस्ट्रेशन करें.
  • रजिस्ट्रेशन के बाद मिले क्रेडेंशियल्स से लॉगिन करें.
  • अपनी निजी जानकारी, शैक्षणिक योग्यता, और अन्य जरूरी जानकारी भरें.
  • अपनी फोटो, हस्ताक्षर और अपने सर्टिफिकेट अपलोड करें.
  • ऑनलाइन माध्यम से आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
  • सबमिट करने से पहले फॉर्म की सारी जानकारी अच्छी तरह जांच लें.
  • फॉर्म जमा करने के बाद इसका प्रिंटआउट ले लें.

इस बात का रखें ध्यान

आवेदन करते समय सभी गाइडलाइन को ध्यान से पढ़ें और चेक करना न भूलें कि आप Eligibility को पूरा करते हैं. ये भर्ती आपके लिए सरकारी नौकरी पाने का बेहतरीन मौका हो सकती है, इसलिए समय पर आवेदन करें.

ये भी पढ़ें : 

** नौकरी का सुनहरा मौका ! Indian Bank में LBO के 300 पदों पर आई Vacancy

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close