
जशपुर जिले में चोरी का एक मामला सामने आया है, जहां चोरों की करतूरत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जशपुर जिले के पत्थलगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव बेलडेगी में बीती रात एक ऑटो पार्ट्स की दुकान से अज्ञात चोर लाखों रुपए का समान चोरी कर फरार हो गए. चोरों की करतूत दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
इससे पहले जुलाई महीने में भी इसी दुकान में चोरी हुई थी. इस बार भी चोरी की वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. सीसीटीवी फुटेज में चोर चोरी करते साफ नजर आ रहे हैं. इन फुटेज के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें- विदिशा : पशुपालन विभाग में पेड़ कटने से सैकड़ों बगुलों की मौत, राष्ट्रीय जीव जंतु बोर्ड पहुंचा मामला
दरअसल, बेलडेगी चौक स्थित आशीष ऑटो पार्ट्स में 17 जुलाई को चोरी की वारदात घटित हो चुकी है. उस दौरान भी दुकान से 80 हजार के सामान की चोरी हुई थी.

दुकान में लाखों की चोरी
उस वक्त सीसीटीवी कैमरा डीवीआर को चोर उठा ले गए थे. दोबारा इसी दुकान में हुई चोरी में चोर कार से आए और हथियार से लोहे की कुंडी को तोड़कर दुकान के अंदर घुस गए और लगभग एक लाख का सामान चोरी कर फरार हो गए.
ये भी पढ़ें- जबलपुर में NSUI ने कलेक्ट्रेट का किया घेराव, हंगामा होने पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज
रात को दो बजे हुए चोरी की घटना का जब सुबह दुकान संचालक को पता चला तो उसने आसपास के मार्गों में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो चोरों की कार तमता ,शेखरपुर मार्ग में लगे सीसीटीवी कैमरे में गुजरती दिखाई दी. दुकान संचालक हरेकृष्ण खुंटिया ने चोर के संबंध में सुराग देने वाले को 21 हजार रुपए का नगद इनाम देने की घोषणा की है.