विज्ञापन
This Article is From Aug 10, 2023

जबलपुर में NSUI ने कलेक्ट्रेट का किया घेराव, हंगामा होने पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज

NSUI  के अध्यक्ष सचिन रजक ने कहा कि हम लोग शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहे थे, जो 15 पुलिस कर्मी पिछले 15 दिन पहिले ट्रांसफर हो चुके थे, उन्हें ड्यूटी पर लगाया गया और उनसे छात्रों पर बल प्रयोग और लाठीचार्ज कराया गया. दर्जन भर छात्र घायल हुए हैं दो छात्रा बेहोश है.

जबलपुर में NSUI ने कलेक्ट्रेट का किया घेराव, हंगामा होने पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज

मध्यप्रदेश में बेरोजगारी, पटवारी भर्ती घोटाला और भ्रष्टाचार के खिलाफ एनएसयूआई ने कलेक्ट्रेट का घेराव करने का प्रयास किया. इस दौरान संगठन कार्यकर्ता मालवीय चौक पर इकट्ठा हुए. जुलूस की शक्ल में कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट की ओर बढ़े जहां पुलिस ने उन्हें घंटाघर पर ही रोक लिया. संगठन कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट तक पहुंचने का भरसक प्रयास किया.इस दौरान पुलिस और छात्र संगठन कार्यकर्ताओं के बीच धक्का-मुक्की शुरु हो गई.इसके बाद पुलिस ने हल्का बल प्रयोग और लाठीचार्ज करते हुए सभी को खदेड़ दिया.

विरोध प्रदर्शन की तस्वीरें देखें

cdtsf0co

विरोध कर रहे कार्यकर्ताओं पर लाठी चार्ज

epggmml

कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार करती पुलिस

horpl3l

पुलिस की कार्रवाई को बर्बरता पूर्ण बताया : विधायक विनय सक्सेना

विधायक विनय सक्सेना ने कहा- पुलिस ने लाठीचार्ज किया है, उसमें महिला और बहनों को भी नहीं छोड़ा. जबलपुर शहर की पुलिस अपराधियों को पकड़ने में दिखाती तो शहर अपराध मुक्त हो जाता.

उन्होंने कहा- युवाओं को प्रदेश सरकार से लड़ने का हक है, नौकरी मांगने का हक है, शिक्षा मांगने का हक है.प्रदेश में महंगाई बढ़ रही है, अराजकता है, उसके खिलाफ आवाज उठाने का हक है हम आवाज उठाएंगे और उठाते रहेंगे.जितना हमें दबाए जाएगा आवाज और आंदोलन उतना ही तेज होगा और हम इस सरकार को उखाड़ देंगे.विनय सक्सेना ने कहा कि जबलपुर की जनता की कोई मांग है तो नेता हमारी सुनते नहीं है.मुख्यमंत्री के पास समय नहीं है, तो हम अपनी मांग लेकर कहां जाएं, इसलिए हम जिला अध्यक्ष कार्यालय आए थे लेकिन पुलिस ने हमारे शांतिपूर्ण आंदोलन को भी रोक दिया.

NSUI  के अध्यक्ष सचिन रजक ने कहा कि हम लोग शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहे थे, जो 15 पुलिस कर्मी पिछले 15 दिन पहिले ट्रांसफर हो चुके थे, उन्हें ड्यूटी पर लगाया गया और उनसे छात्रों पर बल प्रयोग और लाठीचार्ज कराया गया. दर्जन भर छात्र घायल हुए हैं दो छात्रा बेहोश है.


पुलिस का कहना नहीं हुआ लाठीचार्ज : थाना प्रभारी प्रशांत शुक्ला


थाना प्रभारी प्रशांत शुक्ला ने बताया की एनएसयूआई के कार्यकर्ता अंजुमन स्कूल के सामने एकत्रित हुए और जिला अध्यक्ष कार्यालय जा रहे थे.इसकी अनुमति नहीं दी गई थी, इन्हें घंटाघर के पास रोक लिया गया तो यह धक्का-मुक्की करने लगे तो हमने गिरफ्तार करके भेज दिया.पुलिस ने लाठी चार्ज नहीं किया है बल्कि हल्का बल प्रयोग करके हटाया गया है।

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close