विज्ञापन
This Article is From Aug 17, 2023

भाजपा की प्रत्याशियों की पहली सूची जारी :बरगी से नीरज सिंह ठाकुर तो पूर्व से अंचल सोनकर को मिला टिकट

भाजपा ने बरगी विधानसभा से नीरज सिंह ठाकुर और पूर्व विधानसभा से अंचल सोनकर को उतारा है. आंकड़ों की बात करें तो यहां भाजपा को जबर्दस्त टक्कर मिलने वाली है. ऐसे में ये दोनों सीटें काफी महत्वपूर्ण हैं.

भाजपा की प्रत्याशियों की पहली सूची जारी :बरगी से नीरज सिंह ठाकुर तो पूर्व से अंचल सोनकर को मिला टिकट

मध्य प्रदेश में 2023 विधानसभा चुनाव की तैयारी हो रही है. कांग्रेस सहित भाजपा तैयारियां में जुट गई है. इसी क्रम में भाजपा ने आज प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. इसमें 39 प्रत्याशियों की सूची है. सबसे दिलचस्प बात ये है कि जिन 39 सीटों की लिस्ट बनी है, उन पर कांग्रेस का कब्जा है. ऐसे में भाजपा हर हाल में कांग्रेस के किला को फतह करना चाहती है. देखा जाए तो 39 सीटों में दो सीटें जबलपुर की भी हैं. यहां भाजपा ने अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की है. भाजपा ने बरगी विधानसभा से नीरज सिंह ठाकुर और पूर्व विधानसभा से अंचल सोनकर को उतारा है. आंकड़ों की बात करें तो यहां भाजपा को जबर्दस्त टक्कर मिलने वाली है. ऐसे में ये दोनों सीटें काफी महत्वपूर्ण हैं.

पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान पूर्व विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी विजयी हुए थे. हालांकि, हार के बावजूद पार्टी ने अंचल सोनकर पर ही भरोसा किया है. 54 वर्षीय अंचल सोनकर एससी वर्ग से आते हैं और क्षेत्र के दबंग नेता हैं. 

बात करें बरगी विधानसभा की सीट की तो पहले यहां भाजपा का कब्जा था, मगर 2018 में भाजपा ने अपनी सीट गंवा दी थी. कांग्रेस के संजय यादव ने यहां से मौजूदा विधायक प्रतिभा सिंह को हरा दिया था. इस बार भाजपा ने इस सीट पर प्रतिभा सिंह के बेटे नीरज सिंह पर दांव खेला है. ऐसे में ये सीट भाजपा के लिए बेहद खास है.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close