जबलपुर में महाराष्ट्र के बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा की पदाधिकारी सना खान के मर्डर केस में पुलिस को लगातार नए सुराग मिलते जा रहे हैं. पुलिस ने इस पूरे कांड में शामिल चौथे शख्स धर्मेंद्र यादव को गिरफ्तार किया है .पुलिस के मुताबिक अमित साहू ने सना के 3 मोबाइल धर्मेंद्र को ही ठिकाने लगाने दिए थे. सना के मोबाइल में कई बड़े और रसूखदार लोगों के साथ बनाए गए आपत्तिजनक वीडियो और सबूत मौजूद थे. पुलिस कमलेश की निशानदेही पर वो 3 गायब मोबाइल बरामद करने की फिराक में हैं.
मोबाइल बरामद हुए तो होंगे कई नए खुलासे
हनीट्रैप, सेक्सटॉर्शन और मर्डर
महाराष्ट्र पुलिस के डिप्टी कमिश्नर राहुल मदने का कहना है कि पूरा मामला हनीट्रैप, सेक्सटॉर्शन और मर्डर का है. जिसमें कई बड़े लोग शामिल हो सकते हैं.जांच की जा रही है कि मृतका सना खान भी इस सब में रजामंदी के साथ शामिल थी या फिर वह इस दलदल में फंसी हुई थी. उसके मोबाइल का बरामद न होना संदेह पैदा कर रहा है कि जरूर उसमें कई बड़े लोगों के वीडियो मौजूद थे. अब तक की जांच में यह सामने आया है कि लोगों के साथ सना खान के अंतरंग वीडियो अमित साहू बनवा लेता था. फिर ब्लैकमेलिंग का खेल शुरु हो जाता था. सूत्र यह भी बता रहे हैं इस गैंग ने सिवनी के प्रोफेसर का वीडियो बनाकर उनसे 10 लाख रुपए ऐंठ लिए थे.
जल्द होगा बड़ा खुलासा
पुलिस दावा कर रही है कि सना या अमित साहू के मोबाइल एक बार हाथ लग गए तो इस हनीट्रैप और सेक्सटॉर्शन गैंग से जुड़े बड़े खुलासे किए जाएंगे.जिसमें कई नामचीन लोगों के नाम भी शामिल हो सकते हैं.ऐसे में सना खान और अमित साहू के गैंग के शिकार लोगों की भी धड़कनें बढ़ी हुई हैं।