
इंदौर के विजय नगर थाना क्षेत्र में देर रात बीटेक के छात्र की चाकू मारकर हत्या करने वाले आरोपियों में से एक मुख्य आरोपी युवती को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी युवती से पुलिस अन्य फरार आरोपियों के बारे में पूछताछ करने में जुटी हुई है. पुलिस ने बताया है कि बहुत ही जल्द अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ये पूरा मामला इंदौर के विजय नगर थाना क्षेत्र का है. विजय नगर थाना क्षेत्र में देर रात एक कार में 5 दोस्त मोनू उर्फ प्रभास पवार, रचित एवम अन्य चाय पीने के लिए गए हुए थे. इसी दौरान एक्टिवा सवार युवती तान्या ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर कार सवार रचित पर पहले चाकू से हमला किया. लेकिन रचित के बच जाने के कारण दूसरा वार उसने मोनू उर्फ प्रभास पर किया, जिसके कारण प्रभास की मौत हो गई.
सूचना पुलिस को लगी पुलिस ने आनन-फानन में आरोपियों की धरपकड़ शुरू की. वहीं जिस जगह पर हत्याकांड की घटना को अंजाम दिया गया उस जगह पर लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला गया. गाड़ी नंबर के आधार पर पुलिस ने आरोपियों को चिन्हित किया. इसी दौरान पुलिस ने इस पूरे मामले में तान्या को गिरफ्तार कर लिया है.
डीसीपी इंदौर ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में इस बात की जानकारी पुलिस को लगी है कि तान्या की कार सवार टीटू से पहले से दोस्ती थी. फिलहाल पुलिस पूरा मामले की छानबीन की है.