
करणी सेना द्वारा देवी अहिल्या विश्वविद्यालय तक्षशिला ऑडिटोरियम इंदौर में पूर्व केंद्रीय मंत्री कल्याण सिंह कालवी की 31वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई. करणी सेना के इस आयोजन में शामिल होने भाजपा सांसद और रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह शामिल हुए. अपने संबोधन में बृजभूषण शरण सिंह ने शेरो शायरी अंदाज में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. बृजभूषण सिंह ने कहा कि इलाहाबाद के शायर की एक कविता है- बुद्धू मियां क्या करके खाया पिया बच्चे पैदा करें और मर गए... जिस पर जमकर ठहाके भी लगे.
जानकारी के मुताबिक, करणी सेना द्वारा देवी अहिल्या विश्वविद्यालय तक्षशिला ऑडिटोरियम इंदौर में एक आयोजन किया गया. इसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री कल्याण सिंह कालवी की 31वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई. करणी सेना के इस आयोजन में शामिल होने भाजपा सांसद और रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के पूर्व अध्यक्ष ब्रृज भूषण शरण सिंह इंदौर पहुंचे. इस आयोजन में जैसे ही बृजभूषण शरण सिंह पहुंचे, करणी सेना के कार्यकर्ताओं द्वारा बजरंग पुनिया मुर्दाबाद के नारे लगाना शुरू कर दिए गए. इस नारेबाजी के बीच सांसद बृजभूषण को स्वयं नारे रुकवाने पड़े