विज्ञापन

Road Accident: मौत की राजधानी बनी रायपुर, यहां सड़क हादसे में हर दिन 2 लोग गंवा रहे हैं अपनी जिंदगी

Death in Road Accident: सड़क हादसों में सबसे ज्यादा दो पहिया वाहन चालकों की मौत हो रही है. सड़क हादसे की बड़ी वजह शराब पीकर वाहन चलाना और यातायात नियम की अनदेखी को माना जा रहा है. बीते एक साल में हुए सड़क हादसों में 2068 दुर्घटनाओं में 616 लोगों ने अपनी जान गंवा दी.

Road Accident: मौत की राजधानी बनी रायपुर, यहां सड़क हादसे में हर दिन 2 लोग गंवा रहे हैं अपनी जिंदगी
File Photo
NDTV

Road Accident in Raipur: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की राजधानी रायपुर (Raipur) खराब यातायात व्यवस्था और शराब के नशे में बेतरतीब वाहन चलाने की वजह से मौत की राजधानी बनती जा रही है. हालात ये है कि हर दिन यहां 2 लोगों की सड़क हादसे में मौत हो रही है. दरअसल, रायपुर जिले में हर दिन लगभग 6 सड़क हादसे हो रहे हैं, जिसमें हर दिन लगभग 2 लोगों की मौत हो जाती है.

बीते एक साल में 600 से ज्यादा लोगों ने गवाई जान

सड़क हादसों में सबसे ज्यादा दो पहिया वाहन चालकों की मौत हो रही है. सड़क हादसे की बड़ी वजह शराब पीकर वाहन चलाना और यातायात नियम की अनदेखी को माना जा रहा है. बीते एक साल में हुए सड़क हादसों में 2068 दुर्घटनाओं में 616 लोगों ने अपनी जान गंवा दी. यानी हर दिन करीब 2 सड़क हादसे का शिकार बनकर अपनी जान गंवा देते हैं. ये खुलासा पुलिस की ओर से 2025 में सड़क दुर्घटना पर जारी आंकड़ों में हुआ है.

एक साल में 2063 सड़क हादसे

आंकड़ों के मुताबिक वर्ष 2025 में सड़क दुर्घटनाओं की कुल संख्या 2063 दर्ज की गई, जो कि वर्ष 2024 की तुलना में थोड़ा कम है. दरअसल, साल 2024 में कुल 2079 सड़क दुर्घटनाएं हुई थीं. हालांकि, दुर्घटनाओं की संख्या में मामूली कमी जरूर आई है, लेकिन मौतों के आंकड़े चिंता बढ़ाने वाली है, क्योंकि वर्ष 2025 में सड़क हादसों में कुल 616 लोगों की जान चली गई, जबकि 2024 में यह संख्या 594 थी. यानी दुर्घटनाओं में करीब चार प्रतिशत मौतों की संख्या में द्धि दर्ज हुई है, जो यह दर्शाती है कि हादसे कम हुए हैं, लेकिन उनकी गंभीरता बढ़ी है.  2024 में सड़क दुर्घटनाओं में 1495 लोग घायल हुए थे, जबकि 2025 में यह संख्या घटकर 1382 रह गई. यह जानकारी रायपुर के एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह ने दी.

75 से 80% मौतें दोपहिया वाहन चालकों की

रायपुर एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह ने बताया कि आंकड़े यह भी बताते हैं कि सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली कुल मौतों में से लगभग 75 प्रतिशत ग्रामीण इलाकों में हुई हैं. वहीं, 75 से 80 प्रतिशत मौतें दोपहिया वाहन चालकों की हुई हैं, जो हेलमेट न पहनने, तेज रफ्तार, शराब पीकर वाहन चलाने और ट्रैफिक नियमों की अनदेखी जैसी वजहों की ओर इशारा करती हैं.

यह भी पढ़ेंजशपुर में 6.55 करोड़ का धान 'खा' गए अधिकारी, छह पर FIR, जानें क्या है मामला

इधर, राजधानी रायपुर में बढ़ते सड़क हादसों के लिए कांग्रेस पार्टी ने बीजेपी सरकार को जिम्मेदार ठहराया. कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता धनंजय ठाकुर ने आरोप लगाया है कि बीजेपी सरकार में सड़क बदहाल है, ट्रैफिक व्यस्था चरमरा गई है और गौवंश सड़क़ पर है, जिससे सड़क हादसे बढ़े है.

यह भी पढ़ेंपोर्टल की गलती, किसानों पर मार... अपात्र हो गए किसान नहीं बेच पा रहे धान, कलेक्टर से लगाई न्याय की गुहार

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close