Thiruvananthapuram Managaluru Vande Bharat Express: साउथ के लोगों के लिए वरदान माने जाने वाली तिरुवनंतपुरम-मंगलौर वंदे भारत एक्सप्रेस की समय सारणी में बड़ा बदलाव किया गया है. यह 13 मई से अपने नए समय अनुसार रफ्तार भरती नजर आएगी. संशोधित आने और जाने के समय की लिस्ट और स्टेशनों की सूची निम्न है:
तिरुवनंतपुरम-मंगलौर वंदे भारत एक्सप्रेस के स्टेशनों की सूची
केरल के शहर तिरुवनंतपुरम और कर्नाटक के शहर मंगलौर को आपस जोड़ने वाली तिरुवनंतपुरम-मंगलौर वंदे भारत एक्सप्रेस के समय सारणी में बदलाव किया गया है. अब ये ट्रेन तिरुवनंतपुरम, एर्नाकुलम जंक्शन, त्रिशूर, शोरानूर जंक्शन, तिरुर, कोझिकोड, कन्नूर और कासरगोड स्टेशनों पर रुकेगा. अब अगर आपको इस ट्रेन में सफर करना हैं तो अपने ट्रैवल टाइम में कुछ बदलाव करना होगा.
तिरुवनंतपुरम-मंगलौर वंदे भारत एक्सप्रेस नए संशोधित समय
स्टेशनों का नाम वर्तमान समय (आगमन/प्रस्थान) अद्यतन समय (आगमन/प्रस्थान)
एर्नाकुलम जंक्शन 6:35/6:38 अपराह्न 6:42/6:45 अपराह्न
त्रिशूर 7:40/7:42 अपराह्न 7:56/7:58 अपराह्न
शोरनूर जंक्शन 8:15/8:17 अपराह्न 8:30/8:32 अपराह्न
तिरुर 8:52/8:54 अपराह्न 9:02/9:04 अपराह्न
कोझिकोड 9:23/9:25 अपराह्न 9:32/9:34 अपराह्न
कन्नूर 10:24/10:36 अपराह्न 10:36/10:38 अपराह्न
कासरगोड 11:45/11:48 अपराह्न 11:46/11:48 अपराह्न
एर्नाकुलम-बेंगलुरु वंदे भारत एक्सप्रेस
भारतीय रेलवे ने खुलासा किया है कि एर्नाकुलम-बेंगलुरु वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन देश में लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद जल्द ही कोच्चि के एर्नाकुलम से बेंगलुरु तक अपनी यात्रा शुरू करेगी. अनजान लोगों के लिए, कोच्चि और बेंगलुरु के बीच बहुप्रतीक्षित वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत दैनिक यात्रियों के लिए एक बड़ा बढ़ावा होगी.
ये भी पढ़ें :- CSK vs RR Match Result: चेन्नई सुपर किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को हराया, सिमरजीत और देशपांडे बने हीरो
एर्नाकुलम-बेंगलुरु वंदे भारत एक्सप्रेस: अपेक्षित समय सारिणी
मातृभूमि की रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रेन सुबह 5 बजे एर्नाकुलम से रवाना होगी और दोपहर 1:35 बजे बेंगलुरु पहुंचेगी. अपनी वापसी यात्रा में, एर्नाकुलम-बेंगलुरु वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन बेंगलुरु से दोपहर 2:05 बजे प्रस्थान करेगी और रात 10:45 बजे एर्नाकुलम पहुंचेगी.
ये भी पढ़ें :- Loksabha Election : शिक्षा, रोजगार, मुफ्त बिजली से लेकरअरविन्द केजरीवाल ने दी 10 गारंटियां, बोले- पीएम मोदी ...