
PM Modi Jammu and Kashmir Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 6 जून को जम्मू-कश्मीर के दौरे पर रहेंगे. यहां से पीएम मोदी देश को कई सौगाते देंगे. पहले चिनाब नदी पर बने विश्व के सबसे ऊंचे रेल पुल ‘चिनाब रेल ब्रिज' को राष्ट्र को समर्पित करेंगे. यह ऐतिहासिक पुल न केवल कश्मीर घाटी को पूरे भारत से जोड़ेगा, बल्कि क्षेत्र में व्यापार, पर्यटन और औद्योगिक विकास को भी नई गति देगा. वहीं प्रधानमंत्री अंजी पुल का भी उद्घाटन करेंगे, यह भारत का पहला केबल-स्टेड रेल ब्रिज होगा. इसके अलावा प्रधानमंत्री कटरा में 46,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन करेंगे. आइए जानते हैं क्या कुछ होगा खास.
Hon'ble PM Shri @narendramodi will dedicate the Udhampur–Srinagar–Baramula Rail Link Project to the Nation, inaugurate key infrastructure projects, & flag off 2 #VandeBharatExpress trains, marking a new era of seamless connectivity & development.#ChenabBridge pic.twitter.com/uEenvHAKX8
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) June 6, 2025
ऐसा है कार्यक्रम
प्रधानमंत्री सुबह करीब 11 बजे चिनाब पुल का उद्घाटन करेंगे और पुल के डेक का दौरा करेंगे. इसके बाद वे अंजी पुल का दौरा करेंगे और उसका उद्घाटन करेंगे. दोपहर करीब 12 बजे पीएम मोदी वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे. इसके बाद, वे कटरा में 46,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन और राष्ट्र को समर्पित करेंगे.
दृढ़ प्रतिज्ञ सोच लो,
— Ashwini Vaishnaw (@AshwiniVaishnaw) June 6, 2025
प्रशस्त पुण्य पंथ है,
बढ़े चलो-बढ़े चलो।
📍Anji bridge, J&K pic.twitter.com/I9QRhoOkW3
चमत्कार से कम नहीं है चिनाब ब्रिज
‘चिनाब रेल ब्रिज' को इंजीनियरिंग का एक आधुनिक चमत्कार कहा जाए तो गलत नहीं होगा. जम्मू और कश्मीर में स्थित यह दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे ब्रिज है. यह ब्रिज पेरिस के मशहूर एफिल टावर से 35 मीटर ऊंचा है और दिल्ली की मशहूर कुतुब मीनार से लगभग 287 मीटर ऊंचा है.

Chenab Bridge: चिनाब ब्रिज की खूबियां
Photo Credit: Ajay Kumar Patel
Some milestones don't just make history — they redefine it.
— Information & PR, J&K (@diprjk) June 3, 2025
Only 3 days to go! 🇮🇳
The majestic #ChenabBridge — the world's highest railway bridge — now stands tall in #JammuAndKashmir.
A crown jewel of the Udhampur-Srinagar-Baramulla Railway Link (USBRL).
From Kashmir to… pic.twitter.com/vIXUWlqw0I
ऊंचाई में यह एफिल टावर से बड़ा है और नदी के तल से रेल पटरी तक, यह कुतुब मीनार से लगभग पाँच गुना ऊंचा है. इस अद्भुत ब्रिज के निर्माण में 28,000 मीट्रिक टन इस्पात का इस्तेमाल हुआ. पहली बार भारतीय रेल द्वारा ब्रिज में एक खास केबल क्रेन सिस्टम लगाया गया, जिससे 915 मीटर चौड़ी खाई को पार करने के लिए दो बड़े केबल कार और 100 मीटर से ऊंचे पाइलन लगाए गए हैं. हिमालय के भौगोलिक रूप से दुर्गम और अस्थिर इलाके में निर्मित, चिनाब ब्रिज बुनियादी ढांचे की उपलब्धि से कहीं अधिक, यह सुदूर क्षेत्रों तक प्रगति लाने वाला भारत के धैर्य, नवाचार और अटूट संकल्प का प्रतीक है. चिनाब नदी पर ऊंचाई में खड़ा यह ब्रिज न केवल पहाड़ के दो कोनों बल्कि जम्मू-कश्मीर के सपनों और विकास के नए दौर को जोड़ता है.
PM Modi 6 जून को दुनिया के सबसे ऊंचे चिनाब ब्रिज और भारत के पहले केबल-स्टेड रेल ब्रिज की देंगे सौगात
इसके अलावा, ‘चिनाब रेल ब्रिज' की वजह से कटरा और श्रीनगर के बीच यात्रा का समय घटकर 3 घंटे और कम हो जाएगा. इसके शुरू होने से घाटी के लोगों के आने-जाने का समय काफी बच पाएगा. चिनाब ब्रिज पर पहला ट्रायल रन जून 2024 में सफलतापूर्वक पूरा हुआ था. इसके बाद जनवरी 2025 में वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल किया गया था. वहीं अंजी ब्रिज भारत का पहला केबल-स्टेड रेल ब्रिज है. पुल पर चलने वाली वंदे भारत ट्रेन के ज़रिए कटरा और श्रीनगर के बीच यात्रा करने में सिर्फ़ 3 घंटे लगेंगे, जिससे मौजूदा यात्रा समय में 2-3 घंटे की कमी आएगी.
8. All Weather train movement - ice cutter installed in Vande Bharat trains to clear snow from tracks to allow better running. pic.twitter.com/oUGfbTy1X5
— Ashwini Vaishnaw (@AshwiniVaishnaw) June 5, 2025
वंदे भारत की सौगात
प्रधानमंत्री श्री माता वैष्णो देवी कटरा से श्रीनगर और वापस दो वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाएंगे. पीएम मोदी पर्यटकों, तीर्थयात्रियों और अन्य लोगों के लिए एक तेज़, आरामदायक और विश्वसनीय यात्रा विकल्प प्रदान करेंगे. इसके अलावा सीमावर्ती क्षेत्रों में विशेष रूप से अंतिम मील संपर्क को बढ़ावा देने के लिए, प्रधानमंत्री विभिन्न सड़क परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और उनका उद्घाटन करेंगे.
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि जम्मू-कश्मीर को देश के अन्य हिस्सों से रेलवे लाइन के माध्यम से जोड़ना सदियों पुराना स्वप्न था, जो अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दृढ़ इच्छाशक्ति और अथक प्रयासों से साकार हो रहा है. प्रधानमंत्री शुक्रवार को जम्मू-श्रीनगर रेलवे लाइन का उद्घाटन करेंगे, जो देश के लिए एक ऐतिहासिक क्षण होगा. इसके साथ ही दो वंदे भारत ट्रेनों का भी लोकार्पण किया जाएगा, जो इस क्षेत्र में रेल कनेक्टिविटी को और सुदृढ़ करेंगी.
यह भी पढ़ें : New Pamban Bridge: रामेश्वरम में बना ये ब्रिज किसी अजूबे से कम नहीं, पीएम मोदी ने किया उद्घाटन, देखिए तस्वीरें
यह भी पढ़ें : MSP For Kharif Crops: किसानों के लिए खुशखबरी! मोदी कैबिनेट ने 14 फसलों की MSP बढ़ाने को दी मंजूरी
यह भी पढ़ें : Indian Railways में पहली बार सुरक्षा को मिला नया आयाम, भोपाल मंडल में शुरू हुई नई Signal प्रणाली
यह भी पढ़ें : Labour Law: 3 श्रम कानून में होगा बदलाव, मोहन कैबिनेट में मिली मंजूरी; श्रमिकों क्या होगा फायदा? जानिए